Mallika Sherawat In White Shirt And Green Skirt,भारत छोड़ चुकी 49 साल की कुंवारी हसीना का शाही पार्टी में दिखा जलवा, पुरानी स्कर्ट में भी धांसू लगीं मल्लिका - mallika sherawat rewore her white shirt and green skirt to attend bafta tea party still looks beautiful - Fashion News
49 साल की हरियाणवी छोरी मल्लिका शेरावत का अंदाज आज भी महफिल लूट ले जाता है। जैसे वो भारत में अपना स्वैग और स्टाइल दिखाती थीं, वैसे ही विदेश में भी उनका जलवा कायम है। मल्लिका अब बेशक फिल्मों में नजर नहीं आती हैं, लेकिन वो इतनी बड़ी-बड़ी पार्टी का हिस्सा बनती हैं कि लोग हैरान होकर सवाल पूछने लगते हैं कि इंविटेशन कैसे आया। कुछ दिनों पहले डीवा को डोनाल्ड ट्रंप की शाही दावत में देखा गया था। और अब वो Bafta टी पार्टी में भी स्टाइल मारती दिखीं।
बता दें कि Bafta टी पार्टी का आयोजन ब्रिटिश अकादमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स द्वारा किया जाता है। बड़े-बड़े सितारे इस पार्टी में शामिल होते हैं, जिसका हिस्सा इस साल भारत की बेटी मल्लिका भी बनीं।
विदेशी जमीन पर भी उन्होंने अपनी अदाओं का जादू चलाया। पुरानी स्कर्ट और शर्ट पहनकर डीवा स्टाइल स्टेटमेंट दिखाती नजर आईं। एक्ट्रेस के चेहरे की मुस्कान साफ दिखा रही है कि वो कितनी खुश हैं। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम@mallikasherawat)
स्कर्ट और टॉप में दिखा मल्लिका का स्टाइलिश लुक
मल्लिका की फोटोज देखकर कोई नहीं कह सकता कि वो 49 साल की हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि उनके ड्रेसेस वाले लुक देखकर ऐसा लगता है जैसे वो कॉलेज की लड़की हैं। शाही टी पार्टी में भी जलवा दिखाने के लिए उन्होंने स्कर्ट और टॉप में स्ले किया। वाइट टॉप के साथ ग्रीन कलर की स्कर्ट का कॉम्बिनेशन देखते बना। साथ में उन्होंने बेल्ट लगाकर भी लुक की ब्यूटी एन्हांस की।
देखकर कौन कहेगा पहने हैं पुराने कपड़े
दौलत की मल्लिका के पास कोई कमी नहीं है, लेकिन फिर भी वो स्टाइल के साथ समझदारी दिखाकर सबको प्रूफ कर देती हैं कि वो सबसे अलग हैं। आमतौर पर सितारे तो अपने कपड़ों को रिपीट नहीं करते। लेकिन मल्लिका ने जो स्कर्ट और शर्ट पहनी है, उसे वो महीनों पहले भी पहनी दिखीं। तब भी मल्लिका का लुक छा गया था।
एलिगेंट दिख रही है वाइट शर्ट
एलिगेंट लुक के लिए मल्लिका ने वाइट कलर की शर्ट चुनी है, जो बहुत सुंदर और क्लासी दिख रही है। इस शर्ट के कॉलर लुक में पॉवर ऐड रहे हैं। जबकि बलून पफ स्लीवस लुक को यूनिक बनाने के साथ वॉल्यूम जोड़ती दिखीं। मल्लिका की शर्ट का सबसे खास एलिमेंट दिखा लेस वाली डीटेलिंग और कट आउटफिट डिजाइन, जिनसे शर्ट का लुक टॉप जैसा भी बन रहा है।
स्कर्ट ने दमदार बनाया मल्लिका का लुक
वाइट शर्ट को हाइलाइट करने के लिए मल्लिका ने परफेक्ट स्कर्ट चुनी। वो ग्रीन कलर की स्कर्ट पहनी दिख रही हैं, जिसका ब्रोकेड सिल्क जैसा फैब्रिक है। इस स्कर्ट पर अलग-अलग रंगों से अलग-अलग डिजाइन पेंट किए गए हैं, जो लुक की सुंदरता को निखार रहे हैं। साथ में स्कर्ट का हाई वेस्ट वाला डिजाइन भी टॉप के साथ ट्यून होकर 1 पीस वाली फिल दे रहा है।
बेल्ट ने कंप्लीट बनाया लुक
मल्लिका का स्कर्ट और शर्ट वाला लुक 1 पीस जैसा इसलिए भी दिख रहा है क्योंकि स्कर्ट पर उन्होंने गोल्डन बेल्ट लगाई है। इससे वेस्ट एरिया खूबसूरती से डिफाइन हो रहा है। साथ में लुक पॉलिश्ड और बैलेंस्ड भी दिख रहा है। सिंपल लुक को खास बनाना हो या स्कर्ट में कोई एलिमेंट ऐड करना हो तो आप भी अलग साइज और डिजाइन वाली बेल्ट चुन सकते हैं।
कपड़ों के साथ जूलरी भी दिखी परफेक्ट
अब आप मल्लिका की जूलरी पर नजर डालें। उन्होंने कानों और गले की जूलरी को मिनिमल रखा, लेकिन हाथों में बैंग्लस का सेट बनाकर पहनी नजर आईं। साथ में मल्लिका की सरपेंटी डिजाइन वाली घड़ी भी सुंदर दिखी। लुक को लग्जरी बनाने के लिए डीवा ने हाथ में डायमंड वाली रिंग भी पहनी है।
49 साल की मल्लिका से सीख लेकर आप भी अपने स्कर्ट और शर्ट वाले लुक को आसानी से खास बना सकते हैं।