Mandi News:कोलडैम जलाशय में गिरी कार, दो युवकों की मौत; बटवाड़ा के दो परिवारों में मातम पसरा - Mandi Car Falls Into Koldam Reservoir Two Youths Die Two Families In Batwara Mourn

Mandi News:कोलडैम जलाशय में गिरी कार, दो युवकों की मौत; बटवाड़ा के दो परिवारों में मातम पसरा - Mandi Car Falls Into Koldam Reservoir Two Youths Die Two Families In Batwara Mourn

विस्तार Follow Us

मंडी जिले के सलापड़ क्षेत्र में निर्माणाधीन सलापड़–तत्तापानी सड़क पर मुनाली खड्ड के समीप एक गाड़ी अनियंत्रित होकर कोलडैम जलाशय में गिर गई। इस हादसे में गाड़ी में सवार नागिन चंद पुत्र बाबू राम (उम्र 29 वर्ष) और कुलदीप सिंह पुत्र मुंशी राम (उम्र 25 वर्ष) की मौत हुई है। दोनों गांव पंजोलठ, डाकघर बटवाड़ा, तहसील सुंदरनगर के रहने वाले थे।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

रविवार देर रात हुए इस हादसे का पता सोमवार सुबह तब लगा जब इन दोनों के परिजनों ने इनके फोन पर संपर्क किया गया। दोनों के मोबाइल फोन सुबह से स्विच आफ थे। परिवार के सदस्यों सहित अन्य लोगों ने खोजबीन शुरू कर दी । इसी दौरान सलापड़-तत्तापानी सड़क मार्ग पर मुनाली खड्ड के पास सुबह दस बजे यह दोनों मृत अवस्था में मिले। सूचना मिलते ही सलापड़ पुलिस मौके पर पहुंच गई । पुलिस के अनुसार एक शव नदी के एक किनारे पर पड़ा था। जबकि दूसरा शव पानी में बह रहा था। बताया जा रहा है कि दोनों गाड़ी में सवार होकर बटवाड़ा के पंजोलठ स्थित अपने घर की ओर जा रहे थे। विज्ञापन विज्ञापन

हादसे के बाद दोनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना मिलते ही डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण के नेतृत्व में पुलिस चौकी सलापड़ की टीम तथा एनडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंचे और गाड़ी में सवार लोगों की तलाश शुरू की। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है तथा हादसे के कारणों की गहन जांच की जा रही है।

सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल, पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर और समाजसेवी अभिषेक ठाकुर ने इन हादसों में जाने गवाने और घायल हुए लोगों के प्रति संवेदनाएं प्रकट की है। सोमवार को सुंदरनगर क्षेत्र में तीन हादसों में चार लोगों को जान से हात धोना पड़ा है। चरखड़ी में बस हादसे में एक महिला, घीड़ी में आग से और सतलुज में दो युवकों के गाड़ी से गिरने से मौत हो गई है।

View Original Source