Mangalwar Ke Upay:हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए अवश्य करें यह काम, सभी समस्याओं का होगा निवारण - Mangalwar Ke Upay For Success Money And Happy Life Know Mangal Dosh Upay
{"_id":"696e05de275b200b0c0f7d98","slug":"mangalwar-ke-upay-for-success-money-and-happy-life-know-mangal-dosh-upay-2026-01-19","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Mangalwar Ke Upay: हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए अवश्य करें यह काम, सभी समस्याओं का होगा निवारण","category":{"title":"Religion","title_hn":"धर्म","slug":"religion"}} Mangalwar Ke Upay: हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए अवश्य करें यह काम, सभी समस्याओं का होगा निवारण धर्म डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: मेघा कुमारी Updated Mon, 19 Jan 2026 05:29 PM IST सार
Mangalwar ke upay: मंगलवार को कुछ सरल उपाय करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं। साथ ही साधक की सभी इच्छाएं भी पूरी होती हैं। ऐसे में आइए इन उपायों को जानते हैं।
विज्ञापन
1 of 4
मंगलवार के उपाय
- फोटो : Amar Ujala
Link Copied
Mangalwar ke upay: हिंदू धर्म में हनुमान जी की पूजा का विशेष महत्व माना गया है। मान्यता है कि, जो व्यक्ति सच्चे मन से बजरंगबली की आराधना करता है, उसके जीवन से सभी तरह के भय दूर होते हैं। साथ ही व्यक्ति नकारात्मकता से भी छुटकारा पाता है। धार्मिक ग्रंथों में हनुमान जी को संकटमोचन कहा जाता है, क्योंकि वे सभी कष्टों का निवारण करते हैं। कहते हैं कि, मंगलवार प्रभु को उनकी उपासना विशेष फलदायी होती है। यह दिन हनुमान जी को समर्पित है। हालांकि, मंगलवार को कुछ सरल उपाय करना और भी कल्याणकारी होता है। इसके प्रभाव से न केवल बजरंगबली की असीम कृपा बल्कि कुंडली में मंगल ग्रह का स्थान भी मजबूत होता है। ऐसे में आइए मंगलवार के इन सरल उपायों को जानते हैं।
Gupt Navratri 2026: गुप्त नवरात्रि में होती है दस महाविद्याओं की पूजा, जानें इन दिनों क्या करें और क्या नहीं
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
2 of 4
मंगलवार के उपाय
- फोटो : adobe stock
मंगलवार उपाय
धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, मंगलवार को हनुमान जी की पूजा करें। इस दौरान भगवान श्री राम के नाम का मंत्र जप करें। इस दौरान प्रभु को गुड़-चना भी भोग के रूप में अर्पित करें। इससे जीवन में सुख-समृद्धि वास करती है। ज्योतिषियों की मानें, तो तुलसी के पत्तों पर चंदन से जय श्री राम लिखें। फिर इन पत्तों की एक माला बनाकर उसे हनुमान जी को चढ़ाएं। इससे कार्यों में आ रही बाधाएं दूर होती हैं।
Basant Panchami 2026: वसंत पंचमी पर इन 5 कामों से बचें, माता सरस्वती की कृपा हो सकती है बाधित
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 4
मंगलवार के उपाय
- फोटो : Adobe
मंगलवार को हनुमान जी को बूंदी का प्रसाद चढ़ाएं। शाम को प्रभु की चालीसा का पाठ भी करें। फिर घर में मुख्य द्वार पर दीप जलाकर सुख-समृद्धि की कामना करें। इससे सभी प्रकार के दोष से छुटकारा मिलता है।
मंगलवार को आप लाल रंग के फूल पूजा में शामिल करें। इस रंग के वस्त्र आप भी धारण करें। प्रभु को लाल रंग के फल और मिठाई चढ़ाएं। ऐसा करने से कुंडली में मंगल का स्थान मजबूत बनता है।
Shaniwar Ke Upay: शनिवार को इस चालीसा के पाठ से दूर होते हैं सभी दुख-दर्द, व्यक्ति को मिलते हैं ये 5 बड़े लाभ

4 of 4 मंगलवार के उपाय - फोटो : अमर उजाला मंगलवार के दिन आप गुड़ की मीठी रोटी बनाकर गाय को खिलाएं। इससे भाग्योदय होता है और सकारात्मक परिवर्तन जीवन में दिखाई देते हैं। साथ ही यह उपाय मंगल दोष को भी दूर कर सकता है।
Basant Panchami 2026: वसंत पंचमी पर करें ये खास उपाय, मिलेगी बुद्धि और मां सरस्वती का आशीर्वाद
हनुमान जी के मंत्र
भय नाश करने के लिए हनुमान मंत्र
हं हनुमंते नम:।
स्वास्थ्य के लिए मंत्र
नासै रोग हरे सब पीरा, जपत निरंतर हनुमत बीरा
संकट दूर करने का मंत्र
ॐ नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा।
कर्ज मुक्ति के मंत्र
ॐ नमो हनुमते आवेशाय आवेशाय स्वाहा।
मनोकामना के लिए मंत्र
ॐ महाबलाय वीराय चिरंजिवीन उद्दते. हारिणे वज्र देहाय चोलंग्घितमहाव्यये। नमो हनुमते आवेशाय आवेशाय स्वाहा।
प्रेत भुत बाधा के लिए मंत्र
हनुमन्नंजनी सुनो वायुपुत्र महाबल: अकस्मादागतोत्पांत नाशयाशु नमोस्तुते।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें आस्था समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। आस्था जगत की अन्य खबरें जैसे पॉज़िटिव लाइफ़ फैक्ट्स,स्वास्थ्य संबंधी सभी धर्म और त्योहार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
विज्ञापन
विज्ञापन