Manoj Tiwari:मुंबई में मनोज तिवारी के घर चोरी, पूर्व कर्मचारी ने उड़ाई लाखों की नकदी, पुलिस ने दबोचा - Actor And Bjp Mp Manoj Tiwari Mumbai House Theft Former Employee Arrested

Manoj Tiwari:मुंबई में मनोज तिवारी के घर चोरी, पूर्व कर्मचारी ने उड़ाई लाखों की नकदी, पुलिस ने दबोचा - Actor And Bjp Mp Manoj Tiwari Mumbai House Theft Former Employee Arrested

विस्तार Follow Us

अभिनेता और सांसद मनोज तिवारी के मुंबई वाले घर में चोरी हो गई है। डुप्लीकेट चाबियों की मदद से चोर ने लाखों की नकदी साफ कर दी। इस मामले में जब छानबीन की गई तो मालूम चला कि इस घटना को मनोज तिवारी के एक पूर्व कर्मचारी ने अंजाम दिया था। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

किसने दिया चोरी की घटना को अंजाम
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर-सिंगर व भाजपा सांसद मनोज तिवारी के मुंबई वाले घर में करीब 5.40 लाख रुपये की चोरी की घटना सामने आई है। यह घटना अंधेरी वेस्ट के शास्त्री नगर इलाके में सुंदरबन अपार्टमेंट में घटी। आरोप है कि चोरी की घटना को अभिनेता के ही एक पूर्व कर्मचारी ने अंजाम दिया। मनोज दिवारी के मैनेजर ने इस मामले में अंबोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।

विज्ञापन विज्ञापन

दो बार में घटना को दिया गया अंजाम
चोरी की घटना को दो बार में अंजाम दिया गया। दरअसल, मनोज तिवारी के घर से बीते वर्ष जून में भी चोरी हुई थी। तब चोर ने करीब 4.40 लाख रुपये साफ किए थे। मगर, तब चोर का पता नहीं चल पाया था। बीते 15 जनवरी 2026 को एक बार फिर इसी तरह की घटना को अंजाम दिया गया। इस दौरान एक लाख रुपये चोरी किए गए। चोर ने डुप्लीकेट चाबी की मदद से घटना को अंजाम दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मनोज तिवारी के साथ करीब 20 वर्ष से काम कर रहे उनके मैनेजर प्रमोद जोगेंद्र पांडे ने शिकायत दर्ज कराई है। 

आरोपी ने कुबूल किया जुर्म
आरोपी शख्स मनोज तिवारी का पूर्व कर्मचारी है, जिसे दो साल पहले निकाल दिया गया था। चोर का पता घर में गुप्त रूप से लगे सीसीटीवी कैमरे से प्राप्त फुटेज के आधार पर किया गया। दरअसल, बिना ताला तोड़े बार-बार चोरी होने पर मैनेजर को शक हुआ, जिसके बाद गुप्त रूप से लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई। इसमें पूर्व कर्मचारी को घर में दाखिल होते देखा गया। उसके पास, घर, बेडरूम व अलमारी की डुप्लीकेट चाबियां थीं, जिसकी मदद से कैश निकाला। आरोपी को कैमरा फुटेज में चोरी करते देखा गया है। पुलिस के सामने उसने जुर्म कुबूल किया है। मामले में आगे की जांच अभी जारी है।

View Original Source