Mardaani 3:कब रिलीज होगी ‘मर्दानी 3’? मेकर्स ने बदली रिलीज डेट, सामने आया रानी मुखर्जी का धांसू पोस्टर - Rani Mukerji Starrer Yrf Movie Mardaani 3 Gets A New Release Date First Look Poster Also Out
विस्तार Follow Us
फिल्म 'मर्दानी 3' का एलान जब से हुआ है, फैंस इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। अब इसके लिए दर्शकों को ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। दरअसल, रिलीज डेट में बदलाव किया गया है। आज शनिवार को फिल्म का पोस्टर साझा किया गया है। इसी के साथ फिल्म की नई रिलीज डेट भी बताई गई है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
क्या लापता बच्चों को ढूंढेंगी रानी मुखर्जी?
यशराज फिल्म्स के इंस्टाग्राम अकाउंट से फिल्म का पोस्ट साझा किया गया है। इसमें रानी मुखर्जी हाथ में पिस्टल थामे नजर आ रही हैं। उनकी आंखों में क्रोध देखा जा सकता है। पोस्टर के बैकग्राउंड में कई सारे बच्चे नजर आ रहे हैं, जिनके लापता होने की बात लिखी है। पोस्टर के साथ लिखा है, 'जब तक वह उन सभी को बचा नहीं लेती, तब तक वह रुकेगी नहीं। रानी मुखर्जी 'मर्दानी 3' में निडर पुलिस ऑफिसर शिवानी शिवाजी रॉय के रूप में वापस आ रही हैं'।
View this post on Instagram
कब रिलीज होगी फिल्म?
इसी के साथ फिल्म की नई रिलीज डेट का भी जिक्र किया गया है। कैप्शन में लिखा है, 'बचाव अभियान 30 जनवरी को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में शुरू होगा'। बता दें कि यह फिल्म पहले 27 फरवरी 2026 को रिलीज होने वाली थी। मगर, अब दर्शकों को इतना इंतजार नहीं करना होगा। यह फिल्म अब इसी महीने यानी जनवरी में ही दर्शकों तक पहुंचेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
फैंस ने जताया उत्साह
रानी मुखर्जी के फर्स्ट लुक पोस्टर पर नेटिजन्स के कमेंट्स आ रहे हैं। यूजर्स फिल्म को लेकर अपना उत्साह जगा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'रानी मुखर्जी बड़े पर्दे पर राज करने फिर लौट रही हैं'। एक अन्य यूजर ने लिखा, 'रिलीज डेट का बेसब्री से इंतजार है'। एक अन्य यूजर ने लिखा है, 'बहुत समय से इसका इंतजार था'। 'मर्दानी' फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म साल 2014 में आई थी। इसका दूसरा पार्ट यानी 'मर्दानी 2' साल 2019 में रिलीज हुई। दोनों फिल्मों को काफी पसंद किया गया। अब देखना दिलचस्प होगा कि तीसरा पार्ट क्या कमाल करता है?