Masaba Gupta And Kangana Ranaut Controvery Know About Designer,कौन है कंगना रनौत को रुलाने वाली महिला, मां ने अकेले पाला, 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की रखती है नेट वर्थ - who is masaba gupta who as per allegations made kangana ranaut cry for a saree

Masaba Gupta And Kangana Ranaut Controvery Know About Designer,कौन है कंगना रनौत को रुलाने वाली महिला, मां ने अकेले पाला, 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की रखती है नेट वर्थ - who is masaba gupta who as per allegations made kangana ranaut cry for a saree

Hindi NewsPhotosLifestyle PhotogalleryWho Is Masaba Gupta Who As Per Allegations Made Kangana Ranaut Cry For A Sareeकौन है कंगना रनौत को रुलाने वाली महिला, मां ने अकेले पाला, 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की रखती है नेट वर्थAuthored by: अक्षरा उपाध्याय |नवभारतटाइम्स.कॉम19 Jan 2026, 4:04 pmgoogle-news

कंगना रनौत हमेशा कुछ न कुछ ऐसा खुलासा कर देती हैं कि वो हॉट टॉपिक बन जाता है। इस बार भी उन्होंने एक महिला पर आरोप लगाया कि उसके कारण उन्हें कार में बैठकर रोना पड़ा। ये आरोप किसी और पर नहीं बल्कि नामी डिजाइनर मसाबा गुप्ता पर लगा है, जो 100 करोड़ से ज्यादा की नेट वर्थ रखती हैं।

कौन है कंगना रनौत को रुलाने वाली महिला, सिंगल मॉम की है बेटी, 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की रखती है नेट वर्थ

कौन है कंगना रनौत को रुलाने वाली महिला, सिंगल मॉम की है बेटी, 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की रखती है नेट वर्थ

कंगना रनौत ने एक बार फिर से सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में बताया कि अयोध्या राम जन्मभूमि से जुड़े कार्यक्रम के लिए उन्होंने मसाबा गुप्ता की साड़ी पहनी थी। उस दौरान डिजाइनर की ओर से स्टालिस्ट को कॉल किया गया कि अदाकारा वो साड़ी राम जन्मभूमि के लिए नहीं पहन सकती हैं। कंगना का कहना है कि वो तब तक तैयार होकर निकल चुकी थीं। उन्हें जब इस कॉल के बारे में पता चला तो उन्हें काफी शर्मिंदगी महसूस हुई, जिस वजह से वो कार में बैठकर रोईं। बाद में डिजाइनर की ओर से कहा गया कि फोटो पोस्ट करने के दौरान उनका नाम मेंशन न किया जाए। (सभी तस्वीरें: insta/kanganaranaut, masabagupta)

मसाबा का रिएक्शन नहीं आया

मसाबा का रिएक्शन नहीं आया

मसाबा गुप्ता की ओर से फिलहाल इस पूरे मामले पर कोई रिएक्शन नहीं आया है। लेकिन एक बात तय है कि ये किसी भी दृष्टि से छोटे आरोप नहीं हैं। ऐसा इसलिए भी क्योंकि आज की तारीख में मसाबा खुद इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन चुकी हैं।

नीना ने अकेले की बेटी की परवरिश

नीना ने अकेले की बेटी की परवरिश

मसाबा गुप्ता नामी एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी हैं। जो भी दिग्गज अदाकारा के निजी जीवन को जानते हैं वो इस बात से परिचित हैं कि उन्होंने अपने दम पर बच्चे की परवरिश की थी। मसाबा का पूरा लालन-पोषण उनकी सिंगल मॉम ने ही किया।

19 की उम्र में मसाबा ने लॉन्च किया लेबल

19 की उम्र में मसाबा ने लॉन्च किया लेबल

मसाबा ने महज 19 साल की उम्र में अपना ब्रैंड हाउस ऑफ मसाबा लॉन्च किया था। शुरुआती औसत रिस्पॉन्स के बाद साल दर साल उनका कलेक्शन और बेहतर होता गया, जिससे लोगों के बीच में उनकी पॉप्युलैरिटी बढ़ने लगी।

एक्टिंग की दुनिया में मसाबा की एंट्री

एक्टिंग की दुनिया में मसाबा की एंट्री

खुद को बतौर फैशन डिजाइनर स्थापित करने के बाद साल 2020 में वो एक्टिंग की दुनिया में उतरीं। नेटफ्लिक्स पर उनके ही नाम और कहानी से इंस्पायर्ड स्टोरी 'मसाबा-मसाबा' सीरीज आई, जिसे काफी शानदार रिस्पॉन्स मिला। इसके बाद इसका नया सीजन भी प्लान किया गया।

मसाबा फ्लैगशिप स्टोर, बिड़ला के साथ पार्टनरशिप

मसाबा फ्लैगशिप स्टोर, बिड़ला के साथ पार्टनरशिप

हाउस ऑफ मसाबा के करीब 17 फ्लैगशिप स्टोर्स हैं। साल 2022 में आदित्य बिड़ला ग्रुप ने ब्रैंड की 51% की हिस्सेदारी ले ली थी। इसके बाद उनका ऑनलाइन बिजनेस और बूम हुआ, जिससे उनकी कमाई में जबरदस्त इजाफा हुआ।

90 करोड़ की डील से कमाई

90 करोड़ की डील से कमाई

जीक्यू की मानें तो मसाबा की ये डील करीब 90 करोड़ रुपये की थी। इसके चलते डिजाइनजर की नेट वर्थ 100 करोड़ रुपये से भी पार जा पहुंची। मसाबा ने कुछ समय पहले खुद की मेकअप प्रोडक्ट लाइन भी लॉन्च की थी।

मसाबा का तलाक और फिर दूसरी शादी

मसाबा का तलाक और फिर दूसरी शादी

पर्सनल लाइफ की बात करें, तो मसाबा ने साल 2015 में प्रड्यूसर मधू मंतेना से शादी की थी। हालांकि, 2019 में इनकी राहें अलग हो गईं। इसके बाद उन्होंने सत्यदीप मिश्रा से साल 2023 में शादी की। अक्टूबर 2024 में दोनों की बेटी ने जन्म लिया।

इंडस्ट्री में मसाबा का रसूख

इंडस्ट्री में मसाबा का रसूख

मसाबा गुप्ता आज की तारीख में स्ट्रॉन्ग ब्रैंड प्रेजेंस इंजॉय करती हैं। यही वजह है कि उनके फिल्म इंडस्ट्री से लेकर फैशन और बिजनेस वर्ल्ड में मजबूत कनेक्शन मौजूद हैं।

फूला रहता था पेट, 2 साल से खा रही थी गैस की दवा, ऑपरेशन में निकला 10.4 किलो का दुनिया का सबसे बड़ा ट्यूमर

फूला रहता था पेट, 2 साल से खा रही थी गैस की दवा, ऑपरेशन में निकला 10.4 किलो का दुनिया का सबसे बड़ा ट्यूमरअगली गैलरी

View Original Source