Mathura:खुला पड़ा बक्सा, कमरे में बिखरा सामान...चारपाई पर वृद्धा थी की लाश, जांच में जुटी पुलिस - Elderly Woman Found Dead Under Suspicious Circumstances In Surir
विस्तार Follow Us
मथुरा के कस्बा सुरीर में कमरे में सो रही वृद्धा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने हत्या की आंशका जताई है। पुलिस ने वृद्धा के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
सुरीर कलां निवासी गोपाल की 85 वर्षीय वृद्ध मां सोमोती प्रतिदिन की तरह रविवार की रात घर पर खाना खाने के बाद प्रतिदिन की तरह पुराने घर पर बने कमरे में सो रही थीं। सोमवार की सुबह जब छह बजे तक जागकर घर नहीं पहुंची तो गोपाल की पत्नी मालती चाय लेकर कमरे पर पहुंची। वृद्ध मां सोमोती चारपाई पर मृत अवस्था में पड़ी मिलीं। सूचना मिलते ही घर के अन्य सदस्य आ गए। उन्होंने देखा कि कमरे में रखे बक्से खुले थे और सामान बिखरा पड़ा हुआ था।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिजनों ने बताया कि वृद्धा के गले और आंख के पास चोट के निशाना हैं, जिससे उन्होंने हत्या की आंशका जताई है। सूचना पर थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि वृद्धा सोमोती उम्र 85 वर्ष कमरे में चारपाई पर मृत अवस्था में मिलीं है, फिलहाल वृद्धा के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि आखिर मौत किस कारण हुई है।