Mauni Amavasya 2026:मौनी अमावस्या पर ये चार राशि वाले रहें सावधान, अधिक रहेगा नकारात्मक शक्तियों का खतरा - Magha Amavasya 2026 Negative Effects On 4 Zodiac Mauni Amavasya 2026 Predictions
{"_id":"696765bb504111ff3d0d52aa","slug":"magha-amavasya-2026-negative-effects-on-4-zodiac-mauni-amavasya-2026-predictions-2026-01-14","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Mauni Amavasya 2026: मौनी अमावस्या पर ये चार राशि वाले रहें सावधान, अधिक रहेगा नकारात्मक शक्तियों का खतरा","category":{"title":"Predictions","title_hn":"बोले तारे","slug":"predictions"}} Mauni Amavasya 2026: मौनी अमावस्या पर ये चार राशि वाले रहें सावधान, अधिक रहेगा नकारात्मक शक्तियों का खतरा ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति मेहरा Updated Wed, 14 Jan 2026 03:51 PM IST सार
Mauni Amavasya 2026: माघ अमावस्या कुछ राशियों के लिए चुनौतीपूर्ण रह सकती है। खासतौर पर चार राशियों के जातकों को इस दिन अधिक सतर्कता बरतने की आवश्यक्ता है। आइए जानते हैं कि माघ अमावस्या पर किन राशियों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।
विज्ञापन
1 of 5
मौनी अमावस्या 2026
- फोटो : Amar Ujala
Link Copied
Magha Amavasya 2026 Horoscope: हिंदू पंचांग के अनुसार हर महीने कृष्ण पक्ष की अंतिम तिथि को अमावस्या पड़ती है। माना जाता है कि अमावस्या के दिन नकारात्मक ऊर्जा अधिक सक्रिय रहती है। इस दिन कुछ लोग तंत्र-मंत्र की साधना करते हैं। इस दिन धन, वैभव और सुख-समृद्धि की प्राप्ति के लिए माता लक्ष्मी की उपासना भी की जाती है।
Solar Eclipse 2026: कब लगेगा साल 2026 का पहला सूर्य ग्रहण, आपकी राशि पर क्या होगा इसका असर?
फिलहाल माघ माह चल रहा है और इस वर्ष माघ अमावस्या 18 जनवरी, रविवार को पड़ रही है। माघ अमावस्या को मौनी अमावस्या भी कहा जाता है। इस दिन स्नान, दान और पुण्य कर्म का विशेष महत्व बताया गया है। ज्योतिषीय दृष्टि से माघ अमावस्या कुछ राशियों के लिए चुनौतीपूर्ण रह सकती है। खासतौर पर चार राशियों के जातकों को इस दिन अधिक सतर्कता बरतने की आवश्यक्ता है। आइए जानते हैं कि माघ अमावस्या पर किन राशियों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
2 of 5
वृषभ राशि
- फोटो : अमर उजाला
माघ अमावस्या का राशिफल
वृषभ राशि
माघ अमावस्या पर इनको पैतृक संपत्ति या जमीन-जायदाद से जुड़े मामलों में सावधानी बरतनी होगी। प्रॉपर्टी विवाद के कारण मानसिक तनाव बढ़ सकता है, जिसका असर आपकी सेहत पर भी पड़ सकता है। नौकरीपेशा लोगों को कार्यस्थल पर किसी से बहस या मतभेद होने की आशंका है। अपने काम को गोपनीय रखें और वरिष्ठ अधिकारियों से सीधे संवाद बनाए रखें, क्योंकि कुछ लोग आपके खिलाफ षड्यंत्र कर सकते हैं। इस दिन किसी भी तरह के विवाद से दूरी बनाए रखना ही बेहतर रहेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
सिंह राशि
- फोटो : daily rashifal
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए माघ अमावस्या पर प्रॉपर्टी से जुड़े मामले परेशानी का कारण बन सकते हैं। किसी भी दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने से पहले उसे अच्छी तरह पढ़ें और जरूरत पड़े तो कानूनी सलाह जरूर लें। कोई व्यक्ति आपको धोखा देने की कोशिश कर सकता है। अपने भविष्य के प्लान दूसरों के साथ साझा करने से बचें। दूसरों के झगड़ों में पड़ना नुकसानदेह हो सकता है। इस दिन निर्णय लेने में असमंजस की स्थिति भी बनी रह सकती है।

4 of 5 daily rashifal - फोटो : अमर उजाला
तुला राशि
तुला राशि के लोगों को माघ अमावस्या के दिन मान-सम्मान से जुड़ी सावधानी रखनी होगी। किसी और की गलती का आरोप आप पर आ सकता है। नौकरी करने वालों को सलाह दी जाती है कि सहकर्मियों पर आंख मूंदकर भरोसा न करें, क्योंकि चुगली या गलतफहमी के कारण आपकी छवि प्रभावित हो सकती है। कार्यक्षेत्र में मेहनत के अनुसार परिणाम न मिलने से निराशा हो सकती है। अपनी कमजोरियों को दूसरों के सामने उजागर न करें और जरूरत पड़ने पर अपनी गलती स्वीकार करने से पीछे न हटें।
विज्ञापन
5 of 5
मीन राशि
- फोटो : अमर उजाला
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए माघ अमावस्या प्रेम संबंधों और वैवाहिक जीवन के लिहाज से थोड़ा संवेदनशील रह सकती है। इस दिन रिश्तों में गलतफहमी या तनाव उत्पन्न हो सकता है। ऐसे शब्दों या व्यवहार से बचें, जिससे पार्टनर की भावनाओं को ठेस पहुंचे। वाणी पर संयम रखना बेहद जरूरी है। केवल भाग्य के भरोसे न बैठें, बल्कि अपने कर्मों पर भी ध्यान दें। गलत कार्यों और असत्य से दूरी बनाए रखें, क्योंकि कोई व्यक्ति अपने स्वार्थ के लिए आपका उपयोग कर सकता है। यदि अकेलापन महसूस हो, तो नकारात्मक सोच में उलझने के बजाय खुद को किसी सकारात्मक और रचनात्मक कार्य में व्यस्त रखें।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।
Load More विज्ञापन अगली फोटो गैलरी देखें
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Astrology News in Hindi related to daily horoscope, tarot readings, birth chart report in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking reports from Astro and more stories in Hindi.
विज्ञापन विज्ञापन