मौनी अमावस्या:पांच लाख श्रद्धालुओं ने लगाई सरयू में डुबकी, राम मंदिर में पहुंचे लाखों लोग; दिखीं लंबी कतारें - Mauni Amavasya: Five Lakh Devotees Took A Holy Dip In The Saryu River, And Lakhs Flocked To The Ram Temple; L
विस्तार Follow Us
मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर रामनगरी में आस्था, श्रद्धा और संयम का अद्भुत संगम देखने को मिला। ब्रह्ममुहूर्त से ही सरयू तट पर पुण्य स्नान और दान का सिलसिला शुरू हो गया। जय श्रीराम के उद्घोष के बीच श्रद्धालु शीतल सरयू में आस्था की डुबकी लगाते नजर आए। घाटों से लेकर मठ-मंदिरों तक भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं, मानो पूरी अयोध्या धर्ममय हो उठी हो।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
आस्था के तापमान के आगे सिहरन भरी हवाएं और शीतलहरी नतमस्तक नजर आई। सुबह चार बजे से ही सरयू तट पर जयघोष गूंजने लगे। सरयू घाट से लेकर प्रमुख मठ-मंदिरों तक भक्तों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। श्रद्धालुओं ने विधिवत स्नान कर दान-पुण्य किया और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। साधु-संतों ने मौन व्रत रखकर ध्यान-साधना की, वहीं कई श्रद्धालु मौन रहकर पुण्य अर्जित करते नजर आए। मौनी अमावस्या पर मौन, संयम और दान का विशेष महत्व माना जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी भाव के साथ श्रद्धालुओं ने स्नान के उपरांत दान-पुण्य कर भगवान का स्मरण किया और मठ-मंदिरों में दर्शन-पूजन किया। भीड़ का सर्वाधिक दबाव राम मंदिर और हनुमानगढ़ी में रहा। हनुमानगढ़ी में करीब 500 मीटर लंबी लाइन लगी रही। सुबह 9 बजते-बजते जैसे ही सूर्य देवता ने दर्शन दिए, श्रद्धालुओं की भीड़ भी बढ़ने लगी। दिन चढ़ने के साथ श्रद्धालुओं का सैलाब और बढ़ता गया। प्रयागराज में डुबकी लगाकर श्रद्धालुओं का रेला रविवार की शाम से अयोध्या पहुंचने लगा है। इसके चलते देर शाम को अचानक भीड़ बढ़ गई। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा और सुविधा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। सरयू घाटों पर अतिरिक्त पुलिस बल, पीएसी और की तैनाती की गई। सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन से लगातार निगरानी की जाती रही।
ढाई लाख श्रद्धालुओं ने किए रामलला के दर्शन
सरयू में डुबकी लगाने के बाद आस्था का रेला मठ-मंदिरों की चौखट पर माथा टेकने पहुंचता रहा। राम मंदिर में सुबह पांच बजे से ही श्रद्धालुओं की कतार लग गई। अल सुबह भीषण ठंडक के बाद जैसे ही धूप निकली श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा होने लगा। सुबह मंगला आरती व दोपहर भोग आरती के दौरान भी श्रद्धालुओं को दर्शन मिलता रहा। एसपी सुरक्षा बलरामाचारी दुबे ने बताया कि पांच कतारों में श्रद्धालुओं को दर्शन कराया जा रहा है। करीब ढाई लाख श्रद्धालुओं ने रामलला के दर्शन किए हैं। भीड़ बढ़ने पर कतार की संख्या बढ़ाई जाएगी।
धर्मपथ पर वाहनों की कतार से घंटों लगा रहा जाम
अयोध्या में मौनी अमावस्या पर्व को लेकर धर्मपथ के प्रवेश मार्ग पर वाहनों के आवागमन पर रोक लगाए जाने से रविवार को लंबा जाम लग गया। सुरक्षा एवं भीड़ नियंत्रण के मद्देनज़र पुलिस प्रशासन की ओर से केवल पास प्राप्त वाहनों को ही प्रवेश की अनुमति दी जा रही थी। इसके चलते अन्य वाहनों को प्रवेश न मिलने से सड़क पर वाहनों की संख्या लगातार बढ़ती गई और लंबी कतारें लग गईं। जाम की स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि राहगीरों और स्थानीय लोगों को गंतव्य तक पहुंचने में घंटों का समय लग गया। एंबुलेंस और दैनिक उपयोग के वाहनों को भी जाम में फंसने के कारण परेशानी झेलनी पड़ी।
श्रद्धालुओं के लिए आरक्षित की गई एक लेन
मौनी अमावस्या पर भीड़ बढ़ने के चलते रामपथ की एक लेन श्रद्धालुओं के लिए आरक्षित कर दी गई है। दूसरे लेन पर आवागमन सुचारु रूप से चलता रहा। उदया चौराहे से चार पहिया वाहनों को रामपथ पर प्रवेश नहीं दिया गया। जबकि मंदिर की ओर जाने वाले मार्ग को बैरियर व बैरीकेडिंग कर पूरी तरह बंद कर दिया गया। सुबह 10 बजे के बाद भीड़ हल्की होने पर दो पहिया वाहन चालकों को आवागमन की अनुमति दी गई।