Meerut Defeated Moradabad To Reach The Semi-finals - Nainital News

Meerut Defeated Moradabad To Reach The Semi-finals - Nainital News

गौलापार (नैनीताल)। इंटर कॉलेज लाखनमंडी के मैदान में आयोजित चैलेंज कप क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत खेले गए मुकाबले में एफसीए मेरठ ने पारकर क्रिकेट अकादमी मुरादाबाद को पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पारकर क्रिकेट अकादमी मुरादाबाद की टीम निर्धारित 20 ओवरों में मात्र 100 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में एफसीए मेरठ ने चार विकेट खोकर लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। मैच में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए मेरठ के तुषार ने 4 ओवरों में 15 रन देकर 4 विकेट झटके जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। समाजसेवी हेमंवती नंदन दुर्गापाल ने तुषार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया। मुख्य अतिथि विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट, दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा, अर्जुन बिष्ट आदि रहे। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

View Original Source