Meerut:परीक्षितगढ़ के अगवानपुर में ईदगाह की बुर्जी तोड़ी, ग्रामीणों ने दिखाया सौहार्द; कार्रवाई की मांग - Eidgah Minaret Vandalised In Agwanpur, Villagers Show Communal Harmony, Demand Action
विस्तार Follow Us
मेरठ में परीक्षितगढ़ क्षेत्र के ग्राम अगवानपुर में बीती रात असामाजिक तत्वों ने माहौल खराब करने की नीयत से ईदगाह की बुर्जी तोड़ दी और मौके से फरार हो गए। सुबह ग्रामीणों को घटना की जानकारी हुई तो वे बड़ी संख्या में ईदगाह पर एकत्र हो गए।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
ग्रामीणों ने दिखाई आपसी एकता
घटना के बाद ग्रामीणों ने संयम और सौहार्द का परिचय देते हुए किसी भी तरह के तनाव से बचने का निर्णय लिया। उन्होंने ईदगाह की बुर्जी की मरम्मत अपने निजी खर्च से कराने की बात कही।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: कपसाड़ हत्याकांड: आरोपी पारस सोम को जल्द रिमांड पर लेगी पुलिस, इसी सप्ताह दर्ज होंगे चश्मदीदों के बयान

ईदगाह में तोड़फोड़ - फोटो : अमर उजाला
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
ग्राम प्रधान नुरुउल्लाखा, एडवोकेट गुड्डू और इश्तियाक अहमद ने कहा कि असामाजिक तत्व इससे पहले भी कई बार माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर चुके हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि असामाजिक तत्वों के मंसूबे सफल नहीं होने दिए जाएंगे और गांव में हिंदू–मुस्लिम एकता कायम रहेगी।
तीसरी बार हुई ईदगाह में तोड़फोड
ग्रामीणों ने बताया कि ईदगाह की बुर्जी तोड़ने की यह तीसरी घटना है। इसे लेकर ग्रामीणों में रोष है और उन्होंने सीओ सदर देहात शिव प्रताप सिंह से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने बनाई जांच टीम
सीओ सदर देहात शिव प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की जांच के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जाएगी। उन्होंने कहा कि दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।
ग्राम प्रधान नुरुउल्लाखा और अन्य गणमान्य लोगों ने कहा कि घटना का शीघ्र खुलासा करने वाली पुलिस टीम को सम्मानित किया जाएगा।