Meerut:कार की टक्कर से चार साल के इकलौते बेटे की मौत, कुछ देर पहले ही भरा था जन्म प्रमाणपत्र का फॉर्म - Meerut: Four Year Old Only Son Dies Due To Car Collision, Birth Certificate Form Was Filled Some Time Ago
विस्तार Follow Us
अपने दो बच्चों के साथ उनका जन्म प्रमाणपत्र बनवाने के लिए सीएचसी आई महिला फॉर्म भरकर घर लौट रही थी। मेरठ-बागपत मार्ग पर बस का इंतजार करते समय मेरठ की ओर से आई कार ने तीनों को टक्कर मार दी, जिसमें चार साल के बेटे अदनान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच साल की बेटी सादया और मां काजल घायल हो गए। हादसे के बाद चालक कार छोड़कर भाग गया।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
गांव टीकरी निवासी सैफ अली की पत्नी काजल शनिवार को अपनी पांच साल की बेटी सादया और चार के बेटे अदनान को लेकर पांचली स्थित सीएचसी पर उनका जन्म प्रमाणपत्र बनवाने आई थी। जन्म प्रमाणपत्र का फॉर्म भरने के बाद काजल घर जाने के लिए दोनों बच्चों के साथ गांव में मेरठ बागपत मार्ग पर इंटर कॉलेज के सामने बस के इंतजार में खड़ी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान मेरठ की और से आई एक कार ने काजल और उसके दोनों बच्चों को टक्कर मार दी। हादसे में अदनान की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने घायल काजल और सादया को उपचार के लिए बाइपास स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सादया की हालत भी गंभीर बताई गई है। हादसे के बाद आरोपी चालक कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गया।
सीओ सरधना आशुतोष कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। कार चालक का पता लगाया जा रहा है। मृतक अदनान की उससे छोटी एक साल की बहन साजिया और एक बड़ी बहन सादया है। पिता सैफ अली मजदूरी करते हैं।