Meta Layoffs:मेटा में फिर छंटनी का दौर, 1,000 से ज्यादा कर्मचारियों की छुट्टी, कई मेटावर्स प्रोजेक्ट हुए बंद - Meta Layoffs Reality Labs Ai Wearables Shift Linkedin Flooded With Open To Work Posts
{"_id":"6968e353c17c761d1506e6c9","slug":"meta-layoffs-reality-labs-ai-wearables-shift-linkedin-flooded-with-open-to-work-posts-2026-01-15","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Meta Layoffs: मेटा में फिर छंटनी का दौर, 1,000 से ज्यादा कर्मचारियों की छुट्टी, कई मेटावर्स प्रोजेक्ट हुए बंद","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}} Meta Layoffs: मेटा में फिर छंटनी का दौर, 1,000 से ज्यादा कर्मचारियों की छुट्टी, कई मेटावर्स प्रोजेक्ट हुए बंद टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Thu, 15 Jan 2026 06:26 PM IST सार
दिग्गज टेक कंपनी Meta ने अपने 'रियलिटी लैब्स' डिवीजन से 1000 से अधिक कर्मचारियों को निकाल दिया है। कंपनी अब अपना फोकस मेटावर्स से हटाकर AI और वियरेबल्स पर लगा रही है। इस छंटनी के बाद LinkedIn पर पूर्व कर्मचारियों की Open to Work पोस्ट की बाढ़ आ गई है।
विज्ञापन
1 of 5
मेटा (सांकेतिक)
- फोटो : ANI
Link Copied
मार्क जुकरबर्ग की कंपनी Meta Platforms ने एक बार फिर अपने कर्मचारियों को बड़ा झटका दिया है। इस बार छंटनी की गाज कंपनी के 'रियलिटी लैब्स' (Reality Labs) डिविजन पर गिरी है, जो वर्चुअल रियलिटी (VR) और मेटावर्स जैसे भविष्य के प्रोजेक्ट्स पर काम करता है।
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
2 of 5
मेटा
- फोटो : अमर उजाला
जुकरबर्ग का मेटावर्स से हुआ मोहभंग
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, मेटा अपनी प्राथमिकताओं को बदल रहा है। मेटा के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) कंपनी अब मेटावर्स के बड़े-बड़े दांवों से पीछे हटकर अपना पूरा ध्यान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और स्मार्ट वियरेबल्स (जैसे स्मार्ट ग्लास) पर लगा रही है। इसी वजह से करीब 1000 से ज्यादा भूमिकाओं को खत्म कर दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
Meta
- फोटो : Freepik
तीन गेमिंग स्टूडियो पर लगा ताला
इस रीस्ट्रक्चरिंग की प्रक्रिया में मेटा ने अपने तीन इन-हाउस वर्चुअल रियलिटी (VR) गेमिंग स्टूडियो को पूरी तरह बंद करने का फैसला लिया है। इनमें Armature, Sanzaru और Twisted Pixel शामिल हैं। ये स्टूडियो Quest प्लेटफॉर्म के लिए बेहतरीन गेम्स और कंटेंट तैयार करते थे। हालांकि, मेटा ने पांच अन्य स्टूडियो को बरकरार रखा है, जिससे संकेत मिलता है कि कंपनी VR गेमिंग को पूरी तरह नहीं छोड़ रही, लेकिन अब वह केवल चुनिंदा और मुनाफे वाले प्रोजेक्ट्स पर ही ध्यान देगी।
4 of 5
मेटा
- फोटो : X/@nearcyan
अनुभव भी नहीं बचा पाया नौकरी
LinkedIn पर इन दिनों मेटा के पूर्व कर्मचारियों के पोस्ट की बाढ़ आ गई है। गौर करने वाली बात यह है कि इस छंटनी में अनुभव का कोई पैमाना नहीं रखा गया। निकाले गए लोगों में वे कर्मचारी भी शामिल हैं जिन्हें मेटा में आए अभी एक साल ही हुआ था, और वे भी जो पिछले 8-10 साल से कंपनी के साथ वफादारी से जुड़े थे।
विज्ञापन
5 of 5
मेटा वीयरेबल्स
- फोटो : META
आखिर क्यों हुई यह छंटनी?
इसका सबसे बड़ा कारण आर्थिक घाटा है। रियलिटी लैब्स विभाग पिछले काफी समय से मेटा के लिए भारी घाटे का सौदा साबित हो रहा है। हालिया तिमाही नतीजों को देखें तो इस यूनिट ने केवल $470 मिलियन का रेवेन्यू कमाया, जबकि इसके मुकाबले उसे 4.4 बिलियन डॉलर का भारी नुकसान हुआ। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी अपना निवेश मेटावर्स से हटाकर वियरेबल्स की ओर ले जा रही है। यह छंटनी उसी कोशिश का हिस्सा है, ताकि यहां से बचाए गए पैसों को AI और नई तकनीकों के विकास में लगाया जा सके।
Load More
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking stories from Tech and more Hindi News.
विज्ञापन विज्ञापन