Metro:आगरा में 90 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ेगी मेट्रो, मन:कामेश्वर से आईएसबीटी तक होगा पहला ट्रायल - Agra Metro To Touch 90 Kmph In Trial Runs Speed Test From Mankameshwar To Isbt
विस्तार Follow Us
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन अगले सप्ताह से मेट्रो की अधिकतम गति 90 किमी प्रति घंटे तक ट्रायल करेगा। सिग्नल, ट्रैकिंग, पावर सिस्टम के बाद सबसे अंत में डमी यात्रियों के साथ ट्रायल होगा। इसके बाद मेट्रो ट्रेन आरबीएस स्टेशन तक चलने लगेगी।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
यूपीएमआरसी के उप महाप्रबंधक पंचानन मिश्रा ने बताया कि एसएन मेडिकल कॉलेज, आगरा कॉलेज, राजामंडी और आरबीएस कॉलेज स्टेशन बन गए हैं। सिविल कार्य लगभग पूरा हो गया है। इसमें लाइटिंग, दरवाजे, लिफ्ट समेत अन्य का कार्य अंतिम चरण में है। बीते महीने 5-10 किमी प्रति घंटे की गति से मेट्रो का ट्रायल शुरू किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
अगले सप्ताह से इसके 22, 30, 40 और फिर 90 किमी प्रति घंटे तक ट्रायल किए जाएंगे। फरवरी में ट्रायल पूरे कर लिए जाएंगे। सामान्यतौर पर मेट्रो 40 किमी प्रतिघंटे की गति से चलाई जाती है। आंतरिक तौर पर सिग्नलिंग, पावर सिस्टम, सुरक्षा सिस्टम समेत अन्य के ट्रायल हो रहे हैं।