MI vs UPW Today Match, WPL 2026: मुंबई इंडियंस की नजर टॉप पोजीशन पर, यूपी को पहली जीत का इंतजार | Jansatta

MI vs UPW Today Match, WPL 2026: मुंबई इंडियंस की नजर टॉप पोजीशन पर, यूपी को पहली जीत का इंतजार | Jansatta

Go to Live Updates

MIW vs UPWW LIVE Cricket Scorecard: विमेंस प्रीमियर लीग 2026 का 8वां मकाबला मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला भी नवी मुंबई के डी वाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में होगा। इस मैच में मुंबई की नजरें होंगी जीत के साथ अंकतालिका में टॉप पोजीशन कब्जाने पर। जबकि यूपी वॉरियर्स को लगातार तीन हार के बाद पहली जीत का इंतजार है।

Women's Premier League, 2026

Mumbai Indians 

vs

UP Warriorz  

Match Yet To Begin ( Day – Match 8 )
Match begins at 19:30 IST (14:00 GMT)

View Scorecard

यूपी वॉरियर्स बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हारकर आई है। जबकि मुंबई इंडियंस ने पिछले मैच में गुजरात जायंट्स को धूल चटाई थी। कैप्टन हरमनप्रीत कौर बेहतरीन फॉर्म में हैं। पिछले दोनों मैचों में उन्होंने मुंबई को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। वह अभी तक टूर्नामेंट की सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बैटर भी हैं।

Article Image

WPL 2026 Points Table: दिल्ली-यूपी मैच के बाद अंकतालिका, RCB, MI का टॉप 2 पर कब्जा; ये हैं टॉप 5 बैटर-बॉलर

दोनों टीमों के स्क्वाड

मुंबई इंडियंस: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), नेट सीवर-ब्रंट, हेले मैथ्यूज, अमनजोत कौर, जी. कमलिनी, अमेलिया केर, शबनीम इस्माइल, संस्कृति गुप्ता, सजना सजीवन, राहिला फिरदौस, निकोला केरी, पूनम खेमनार, त्रिवेणी वशिष्ठ, नल्ला रेड्डी, साइका इशाक, मिल्ली इलिंगवर्थ।

यूपी वॉरियर्स: मेग लैनिंग (कप्तान), श्वेता सहरावत, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, फीबे लिचफील्ड, किरण नवगिरे, हरलीन देयोल, क्रांति गौड़, आशा शोभना, डिआंड्रा डॉटिन, शिखा पांडे, शिप्रा गिरी, सिमरन शेख, क्लोए ट्रॉयन, सुमन मीना, जी त्रिशा, प्रतिका रावल, चार्ली नॉट।

Live Updates 17:48 (IST) 15 Jan 2026

WPL 2026 Points Table: दिल्ली-यूपी मैच के बाद अंकतालिका, RCB, MI का टॉप 2 पर कब्जा; ये हैं टॉप 5 बैटर-बॉलर

WPL 2026 Points Table, Top 5 Batters and Bowlers After DC vs UPW 7th Match: दिल्ली कैपिटल्स ने विमेंस प्रीमियर लीग 2026 के सातवें मैच में यूपी वॉरियर्स को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की है। जबकि यूपी को सीजन में लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा है। इसके बाद अंकतालिका, टॉप 5 बैटर और टॉप 5 बॉलर्स की लिस्ट में कुछ बदलाव देखने को मिले हैं। ...यहां पढ़ें 17:45 (IST) 15 Jan 2026

MIW vs UPWW LIVE: यूपी वॉरियर्स के पिछले 3 मैचों का परिणाम

यूपी वॉरियर्स को पहले मैच में गुजरात जायंट्स ने 10 रन से हराया। उसके बाद दूसरे मैच में यूपी को आरसीबी ने 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। फिर तीसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ यूपी 7 विकेट से हारी।

17:44 (IST) 15 Jan 2026

MIW vs UPWW LIVE: मुंबई के पिछले 3 मैचों का परिणाम

मुंबई इंडियंस को इस सीजन के ओपनिंग मैच में आरसीबी ने 3 विकेट से हराया था। वहीं दूसरे मैच में दो बार की चैंपियन टीम ने वापसी की और दिल्ली कैपिटल्स को 50 रन से हराया। फिर तीसरे मैच में मुंबई ने गुजरात जायंट्स को 7 विकेट से मात दी।

17:41 (IST) 15 Jan 2026

MIW vs UPWW LIVE: यूपी आखिरी स्थान पर...

मौजूदा अंकतालिका में आरसीबी की टीम टॉप पोजीशन पर है। जबकि मुंबई दूसरे और गुजरात तीसरे स्थान पर है। दिल्ली कैपिटल्स एक जीत के साथ चौथे और तीनों मैच हारने वाली यूपी वॉरियर्स आखिरी यानी पांचवें स्थान पर है।

17:39 (IST) 15 Jan 2026

MIW vs UPWW LIVE: हरमनप्रीत कौर बेहतरीन फॉर्म में

मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर बेहतरीन फॉर्म में हैं। पिछले दोनों मैचों में मुंबई की जीत में उन्होंने नाबाद फिफ्टी प्लस की पारियां खेली हैं। वह 165 रन बनाकर अभी तक टूर्नामेंट की टॉप बैटर भी हैं।

17:38 (IST) 15 Jan 2026

MIW vs UPWW LIVE: मुंबई की नजरें टॉप पोजीशन पर

मुंबई इंडियंस की टीम अभी तीन में से दो मैच जीती है और 4 अंक के साथ दूसरे स्थान पर अंकतालिका में है। अब अगर यहां मुंबई ने मुकाबला जीता तो 6 अंकों के साथ टॉप पर आ जाएगी।

17:37 (IST) 15 Jan 2026

MIW vs UPWW LIVE: यूपी को पहली जीत का इंतजार

यूपी वॉरियर्स की टीम का यह चौथा मैच है और पिछले तीनों मुकाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी को हराकर अपनी सीजन की पहली जीत दर्ज की थी।

17:36 (IST) 15 Jan 2026

नमस्कार

नमस्कार स्वागत है आपका जनसत्ता.कॉम के इस लाइव ब्लॉग में। इस ब्लॉग में आपको विमेंस प्रीमियर लीग के 8वें मैच (मुंबई इंडियंस बनाम यूपी वॉरियर्स) के मुकाबले की सभी लाइव स्कोर अपडेट्स आपको मिलेंगी। वहीं इस ब्लॉग में खेल जगत की अन्य खबरें भी बीच-बीच में आपको मिलती रहेंगी।

View Original Source