आवारा कुत्तों को लेकर मीका सिंह ने सुप्रीम कोर्ट से क्या अपील की? ये चीज दान करने के लिए हैं तैयार - Mika Singh To Donate 10 Acres Of Land For Stray Dogs Amid Ongoing Supreme Court Case
विस्तार Follow Us
हाल ही में कई जगहों से आवारा कुत्तों के काटने की खबरें आई हैं। इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है। इस बीच पंजाबी सिंगर मीका सिंह ने सुप्रीम कोर्ट से अपील की है कि वह ऐसा कोई भी फैसला न करें जिससे आवारा कुत्तों पर प्रभाव पड़े।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
आवारा कुत्तों से हमदर्दी दिखाते हुए मीका सिंह ने बड़ा कदम उठाया है। मीका सिंह ने आवारा कुत्तों के लिए 10 एकड़ जमीन दान करने का फैसला किया है। सोशल मीडिया पर मीका सिंह ने बताया कि उनके पास मतलब भर की जमीन है। ऐसे में वह आवारा कुत्तों की देखभाल के लिए 10 एकड़ जमीन दान करने के लिए तैयार हैं।
Mika Singh humbly appeals to the Hon’ble Supreme Court of India to kindly consider refraining from any actions that may adversely affect the welfare of dogs.
I respectfully submit that I have sufficient land at my disposal and am fully prepared to donate 10 acres of land… pic.twitter.com/oNlqxY5rTZ
— King Mika Singh (@MikaSingh) January 11, 2026 विज्ञापन विज्ञापन
सुप्रीम कोर्ट से की भावुक अपीलमीका सिंह ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा 'मीका सिंह माननीय सुप्रीम कोर्ट से विनम्र निवेदन करते हैं कि कृपया कुत्तों को नुकसान पहुंचाने वाले किसी भी कदम से परहेज करें। मैं विनम्रतापूर्वक निवेदन करता हूं कि मेरे पास पर्याप्त जमीन है। मैं 10 एकड़ जमीन दान करने के लिए तैयार हूं।'
60, 70 और 80 के दशक में पैदा हुए लोग क्यों हैं खास? अनुपम खेर ने गिनाई बड़ी वजहें
सुप्रीम कोर्ट का क्या कहना है?
सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने आवारा कुत्तों को सड़कों से हटाने का आदेश नहीं दिया। उनका मकसद यह सुनिश्चित करना है कि आवारा पशुओं का प्रबंधन पशु जन्म नियंत्रण (एबीसी) नियम, 2023 के हिसाब से किया जाए। अदालत के मुताबिक कुत्ते के काटने के मामलों में बढ़ोतरी और नगर निगम अधिकारियों की तरफ से नियमों को लागू करने में नाकामी की वजह से उन्हें इस मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा।