दोस्तों के साथ ट्रिप पर निकलीं रणबीर-इमरान संग काम कर चुकी यह एक्ट्रेस; पहचान पाए क्या? - Minissha Lamba Spending Quality Time With Friends Shares Stunning Photos Of Vacation

दोस्तों के साथ ट्रिप पर निकलीं रणबीर-इमरान संग काम कर चुकी यह एक्ट्रेस; पहचान पाए क्या? - Minissha Lamba Spending Quality Time With Friends Shares Stunning Photos Of Vacation

विस्तार Follow Us

रणबीर कपूर और इमरान खान जैसे सितारों के साथ काम कर चुकी एक एक्ट्रेस इन दिनों फिल्मी दुनिया से दूर हैं। मगर, इसके बावजूद खूब लाइमलाइट में रहती हैं। खासकर, सोशल मीडिया पर वे नियमित रूप से तस्वीरें और वीडियो शेयर करती दिखती हैं। अपने हालिया पोस्ट में उन्होंने दोस्तों के साथ फोटोज शेयर की हैं। कौन हैं ये एक्ट्रेस? जानिए

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

क्या आपने पहचाना अभिनेत्री को?
हम जिनकी बात कर रहे हैं, वो दरअसल, मिनिषा लांबा हैं। वे इन दिनों दोस्तों के साथ सैर-सपाटे पर निकली हैं। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ फोटोज साझा किए हैं। इनमें वे समुद्र किनारे दोस्तों के साथ क्वालिटी टाइम बिताती दिख रही हैं। मिनिषा 18 जनवरी को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करेंगी, उससे पहले उन्होंने दोस्तों के साथ यह ट्रिप प्लान की है। विज्ञापन विज्ञापन
 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Minissha Lamba (@minissha_lamba)


Minissha Lamba spending quality time with friends shares stunning photos of vacation

फ्रेंड के साथ मनिषा लांबा - फोटो : इंस्टाग्राम

लिखा- 'इतनी शानदार ट्रिप थी कि...'
मिनिषा ने आज गुरुवार को इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किए पोस्ट के साथ एक नोट लिखा है। इसमें अपने खास दोस्तों का जिक्र किया है, जिनके साथ ट्रिप मजेदार रही। मिनिषा लिखती हैं, 'दुनिया में सिर्फ पांच लोग हैं, जिनके लिए मैं 17 घंटे की देरी की फ्लाइट भी सह लूंगी। उनमें से एक आस्था शर्मा हैं'। मिनिषा ने आगे अपने भाई करण लांबा का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा है, 'सबसे अच्छा ट्रिप प्लानर करण लांबा, जिसने इतने बड़े ग्रुप के लिए छुट्टी का सारा प्रैक्टिकल काम किया'। आगे लिखा है, 'मेरे सभी पुराने और नए दोस्त जो इतनी सहजता से और बिंदास एनर्जी के साथ आए, इतनी बढ़िया ट्रिप थी कि मैं शायद जल्द ही वापस जाऊंगी'। 

इन फिल्मों में कर चुकी हैं काम
मिनिषा लांबा ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है। इनमें 'बचना ए हसीनों', 'शोर्य' और 'किडनैप' जैसी चर्चित फिल्मों के नाम शामिल हैं। 'बचना ए हसीनों' में उन्होंने रणबीर कपूर के साथ स्क्रीन शेयर की थी। वहीं, फिल्म 'किडनैप' में मिनिषा ने इमरान खान के साथ काम किया। चर्चित एक्टर्स के साथ काम करने के बावजूद उनका करियर खास सफलता अर्जित नहीं कर पाया। मिनिषा धीरे-धीरे इंडस्ट्री से दूर हो गईं।
 

View Original Source