Minister Dewangan Held Review Meeting In Kabirdham - Kabirdham News

Minister Dewangan Held Review Meeting In Kabirdham - Kabirdham News

गुरुवार को कवर्धा में आयोजित अधिकारियों की बैठक में प्रदेश के उद्योग व जिले के प्रभारी मंत्री लखनलाल देवांगन ने सरकारी योजनाओं के लाभ आम लोगों तक सीधे पहुंचाने पर बल दिया। बैठक में सांसद संतोष पाण्डेय, पंडरिया विधायक भावना बोहरा सहित अन्य जनप्रतिनिधि और प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे। मंत्री देवांगन ने कहा कि योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, यह सरकार का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने अधिकारियों से विभागीय दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन करने और योजनाओं की निरंतर निगरानी रखने का निर्देश दिया। जहां भी कमियां पाई जाएं, उनमें तत्काल सुधार किया जाए। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

आयुष्मान कार्ड और आवास योजना की समीक्षा
बैठक में आयुष्मान कार्ड को लेकर कुछ निजी अस्पतालों में निशुल्क इलाज संबंधी शिकायतों पर मंत्री ने चिंता व्यक्त की। उन्होंने ऐसी शिकायतों के निवारण के लिए टीम गठित कर अस्पतालों का निरीक्षण करने और आयुष्मान कार्ड से निशुल्क इलाज सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। गड़बड़ी पाए जाने वाले अस्पतालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई। प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए मंत्री ने निर्माणाधीन कार्यों को जल्द पूरा करने पर जोर दिया। जल जीवन मिशन की महत्ता बताते हुए उन्होंने कहा कि इस योजना का क्रियान्वयन गुणवत्तापूर्ण और समय-सीमा के भीतर होना चाहिए ताकि हर घर नल से जल पहुंचाने का लक्ष्य पूरा हो सके। विज्ञापन विज्ञापन

जनप्रतिनिधियों ने भी कार्य की समीक्षा की
बैठक में सांसद संतोष पांडेय ने विभागों के कार्यों में पाई गई कमियों को प्राथमिकता के साथ और उच्च गुणवत्ता में पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने जनप्रतिनिधियों द्वारा स्वीकृत कार्यों को समय-सीमा में संपन्न कराने और आम जनता की समस्याओं के निराकरण हेतु अधिकारियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर बल दिया। पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने विकास कार्यों में समयबद्धता को महत्वपूर्ण बताया, जिससे आम जनता को समय पर लाभ मिल सके। उन्होंने कृषि अधिकारियों से उर्वरकों के भंडारण और समय पर वितरण की जानकारी ली तथा पशु चिकित्सा मोबाइल मेडिकल यूनिट के नियमित गांव भ्रमण के निर्देश दिए, ताकि पशुपालकों को समय पर उपचार मिल सके।

View Original Source