Miw Vs Dcw:मुंबई के खिलाफ मैच में जेमिमा रोड्रिग्स ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, इस मामले में मंधाना को पछाड़ा - Miw Vs Dcw: Jemimah Rodrigues Becomes Youngest Player To Lead In Wpl Know Details
विस्तार Follow Us
महिला प्रीमियर लीग के चौथे संस्करण का रोमांच शुरू हो चुका है। आज दिन का दूसरा और टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है। नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम पर खेले जा रहे इस मैच में दिल्ली की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। वह डब्ल्यूपीएल में किसी भी टीम का नेतृत्व करने वाली सबसे युवा कप्तान बन गईं।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
इस मैच में दिल्ली की कप्तानी कर रहीं जेमिमा रोड्रिग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की कप्तान स्मृति मंधाना को पछाड़ दिया। वह डब्ल्यूपीएल की सबसे युवा कप्तान बन गईं। जेमिमा की उम्र फिलहाल 25 साल और 127 दिन है। वहीं, मंधाना ने डब्ल्यूपीएल 2023 में 26 वर्ष और 230 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की थी। विज्ञापन विज्ञापन
मेग लैनिंग के बाद मिली जिम्मेदारीइस संस्करण से पहले दिल्ली की कमान मेग लैनिंग के हाथों में थी। लेकिन फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया और अब वह यूपी वॉरियर्स का नेतृत्व करती नजर आ रही हैं। डब्ल्यूपीएल 2026 से पहले दिल्ली ने अपने नए कप्तान का एलान किया था और जेमिमा को टीम की कमान सौंपी।
जेमिमा का प्रदर्शनजेमिमा रोड्रिग्स पिछले तीन सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन करती रही हैं। उन्होंने 27 मैचों में 507 रन बनाए हैं, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 139.66 रहा है। इस दौरान उन्होंने तीन अर्धशतक लगाए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 69 रन रहा है।