Mohammad Rizwan:बिग बैश में पाकिस्तान की किरकिरी! धीमी बैटिंग कर रहे रिजवान को मेलबर्न ने किया रिटायर्ड आउट - Mohammad Rizwan Retired Out By Melbourne Renegades In Match Against Sydney Thunder Bbl

Mohammad Rizwan:बिग बैश में पाकिस्तान की किरकिरी! धीमी बैटिंग कर रहे रिजवान को मेलबर्न ने किया रिटायर्ड आउट - Mohammad Rizwan Retired Out By Melbourne Renegades In Match Against Sydney Thunder Bbl

विस्तार Follow Us

पाकिस्तान को सोमवार को उस वक्त किरकिरी का सामना करना पड़ा, जब ऑस्ट्रेलियाई बिग बैश लीग में पूर्व कप्तान मोहम्मद रिजवान को उनकी ही टीम ने रिटायर्ड आउट होने को कह दिया। यह घटना बिग बैश लीग के सिडनी थंडर और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच मुकाबले में घटी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेलबर्न टीम के लिए रिजवान जब मैदान पर उतरे तो उन्हें धीमी बल्लेबाजी का खामियाजा भुगतना पड़ा। आइए पूरा मामला जानते हैं... और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

Mohammad Rizwan retired out by Melbourne Renegades in match against Sydney Thunder BBL

रिजवान - फोटो : Screengrab Star Sports क्या है पूरा मामला?
पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेलबर्न टीम ने एक वक्त 9.1 ओवर में दो विकेट गंवाकर 83 रन बना लिए थे। तभी रिजवान बल्लेबाजी के लिए उतरे। हालांकि, उनके उतरने के बाद सात रन बनाने में मेलबर्न ने दो और विकेट गंवा दिए। इसके बाद रिजवान ने हसन खान के साथ पांचवें विकेट के लिए 43 गेंद में 64 रन की साझेदारी निभाई। 18 ओवर के बाद मेलबर्न का स्कोर चार विकेट पर 154 रन था। रिजवान तब 23 गेंद में 26 रन और हसन खान 23 गेंद में 36 रन बनाकर खेल रहे थे।

18वें और 19वें ओवर के बीच ब्रेक में मेलबर्न के कप्तान विल सदरलैंड ने रिजवान को पवेलियन लौटने का इशारा किया। इसके बाद रिजवान को रिटायर्ड आउट होकर वापस लौटना पड़ा। हालांकि, सदरलैंड भी नहीं चले और एक रन बनाकर रन आउट हो गए। हसन खान ने 31 गेंद में एक चौका और चार छक्के की मदद से 46 रन की पारी खेली। वहीं, टिम सीफर्ट ने 25 गेंद में 29 रन और जोश ब्राउन ने 25 गेंद में 35 रन बनाए। इसकी बदौलत मेलबर्न रेनेगेड्स ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 170 रन का स्कोर खड़ा किया।

Article Image

Article Image विज्ञापन विज्ञापन

आइए जानते हैं कि रिटायर्ड आउट क्या होता है और किन परिरस्थितियों में बल्लेबाज को ऐसा करने की इजाजत दी जाती है...

रिटायर्ड आउट और रिटायर्ड हर्ट में काफी अंतर है। रिटायर्ड आउट में बल्लेबाज वापस नहीं आ सकता, जबकि रिटायर्ड हर्ट में बल्लेबाज बाद में बल्लेबाजी के लिए वापस मैदान पर आ सकता है।  बल्लेबाज को रिटायर्ड आउट तब माना जाता है, जब वह अंपायर और विपक्षी टीम के कप्तान को बिना बताए और बिना उनके रजामंदी के पवेलियन लौट जाता है। आईसीसी के नियम 25.4 में बल्लेबाज को रिटायर होने को लेकर नियम बताए गए हैं।  इसके नियम 25.4.1 के मुताबिक, कोई बल्लेबाज गेंद नहीं फेंके जाने की स्थिति में कभी भी रिटायर हो सकता है। खेल शुरू होने से पहले हालांकि, अंपायर को बल्लेबाज के वापस जाने का कारण बताना होता है। इसके बाद ही अगली गेंद फेंकी जाती है।  नियम 25.4.2 के मुताबिक, अगर बल्लेबाज किसी बीमारी, चोट और कोई ऐसी गंभीर परिस्थिति, जिसको दरकिनार नहीं किया जा सकता और वह खेलने में असमर्थ में होता है और पवेलियन लौट जाता है, उस स्थिति में बल्लेबाज को रिटायर्ड नॉट आउट कहा जाता है। नियम 25.4.3 के मुताबिक, अगर बल्लेबाज 25.4.2 में बताए गए कारण के अलावा किसी कारण से वापस पवेलियन लौट जाता है, उस स्थिति में सिर्फ विपक्षी कप्तान की अनुमति पर ही वह बैटर बल्लेबाजी के लिए वापस क्रीज पर आ सकता है। अगर विपक्षी टीम का कप्तान अनुमति नहीं देता है और उसकी बल्लेबाजी जारी नहीं रह सकती, तब उस बल्लेबाज को रिटायर्ड आउट माना जाता है। 

View Original Source