Motihari Bihar News Income Tax Department Raids Raxaul Early In The Morning - Bihar News
विस्तार Follow Us
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
मोतिहारी के सीमावर्ती शहर रक्सौल में शुक्रवार की सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब लोगों की नींद भी पूरी तरह नहीं खुली थी और आयकर विभाग की टीम ने शहर में एक साथ कई जगहों पर छापेमारी शुरू कर दी। सुबह करीब 6 बजे आयकर विभाग की टीम ने रक्सौल के लक्ष्मीपुर इलाके में स्थित हीरो एजेंसी और पंकज चौक पर तनिष्क शोरूम पर रेड की कार्रवाई शुरू की। यह छापेमारी सिर्फ शोरूम तक ही सीमित नहीं रही, बल्कि हीरो एजेंसी और तनिष्क शोरूम के मालिक मो. कलीम के पैतृक घर विष्णुपुरवा, उनके रिश्तेदार मो. जावेद के घर सहित करीब आधा दर्जन ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई की गई।
विज्ञापन विज्ञापन
सूत्रों के मुताबिक इस पूरे ऑपरेशन में आयकर विभाग के 25 से अधिक अधिकारी शामिल हैं। सुरक्षा व्यवस्था के लिए बीएमपी के जवानों को भी तैनात किया गया है, ताकि कार्रवाई के दौरान किसी तरह की बाधा न आए। आयकर विभाग से जुड़े सूत्रों ने बताया कि यह छापेमारी रांची, जमशेदपुर और पटना से आई संयुक्त टीम द्वारा की जा रही है। विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि मो. कलीम और उनके रिश्तेदार मो. जावेद ने कम समय में काफी अधिक संपत्ति अर्जित की है और कई जगहों पर जमीन की खरीदारी की गई है।
यह भी पढ़ें- Bihar Crime: आरा सिविल कोर्ट में दहेज केस की सुनवाई के दौरान हिंसा, हमले से महिला गंभीर घायल; मची अफरातफरी
छापेमारी के दौरान जिन घरों में कार्रवाई चल रही है, वहां मौजूद सभी लोगों को अंदर ही रोका गया है। किसी भी बाहरी व्यक्ति को घर के अंदर आने-जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। फिलहाल आयकर विभाग की यह कार्रवाई जारी है। विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि छापेमारी पूरी होने के बाद ही इस मामले में आधिकारिक जानकारी साझा की जाएगी।