Motihari News: Mill Operator Dies After His Jacket Gets Caught While Changing Belt Of Running Flour Mill - Bihar News

Motihari News: Mill Operator Dies After His Jacket Gets Caught While Changing Belt Of Running Flour Mill - Bihar News

विस्तार Follow Us

मोतिहारी जिले के चिरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत राघोपुर गांव में बुधवार को एक दर्दनाक हादसे में आटा चक्की संचालक की मौत हो गई। आटा चक्की के पट्टे यानी बेल्ट में जैकेट उलझ जाने से संचालक गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही उसकी जान चली गई। घटना के बाद गांव में शोक की लहर फैल गई।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
 
चालू चक्की में पट्टा बदलते समय फंसी जैकेट
मृतक की पहचान राघोपुर गांव निवासी स्वर्गीय विनोद सिंह के पुत्र धर्मेंद्र सिंह (40) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, घटना के समय आटा चक्की चालू अवस्था में थी। धर्मेंद्र सिंह ने जैकेट पहन रखी थी, जिसकी चेन खुली हुई थी। इसी दौरान वह चक्की के पट्टे को बदलने का प्रयास कर रहे थे, तभी उनका जैकेट बेल्ट में फंस गया। विज्ञापन विज्ञापन
 
हाथ कटने से मौके पर ही हुई मौत
जैकेट के पट्टे में उलझते ही धर्मेंद्र सिंह का हाथ कई टुकड़ों में कट गया। वहां मौजूद ग्राहक जब तक कुछ समझ पाते, तब तक अत्यधिक रक्तस्राव और गंभीर चोटों के कारण संचालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसा इतना अचानक था कि किसी को बचाव का मौका नहीं मिल सका।
 
पुलिस ने भेजा शव पोस्टमार्टम के लिए
घटना की सूचना मिलने पर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई। चिरैया थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

पढ़ें- Bihar News: डायन के आरोप और आपसी रंजिश में खूनी खेल, महिला की पीट-पीट कर हत्या; बीच-बचाव करने गए कई लोग घायल
 
मृतक धर्मेंद्र सिंह के परिवार में पत्नी सरिता देवी, 12 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार और 10 वर्षीय पुत्र ओसन कुमार हैं। उनकी आटा चक्की राघोपुर उच्च माध्यमिक विद्यालय के समीप स्थित थी। धर्मेंद्र सिंह अपने परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य थे। उनकी मौत से परिवार पर आर्थिक और मानसिक संकट गहरा गया है। पत्नी और बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है।
 
परिजनों ने बताया कि मृतक का छोटा भाई रविन्द्र सिंह सपरिवार दिल्ली में रहता है। उसके गुरुवार को गांव पहुंचने के बाद ही शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा। इधर, चिरैया थानाध्यक्ष महेश कुमार ने पुष्टि की कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

विज्ञापन विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking reports from India News and more reports in Hindi.

View Original Source