Mp Crime: Honour Killing Suspected In Bhind Father Shoots Married Daughter Over Love Affair - Bhind News

Mp Crime: Honour Killing Suspected In Bhind Father Shoots Married Daughter Over Love Affair - Bhind News

विस्तार Follow Us

भिंड जिले के मेहगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत खेरिया थापक गांव में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक पिता ने अपनी ही बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई और परिजनों में कोहराम मच गया।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
 
प्रेमी के साथ भागने से था पिता नाराज
पुलिस के अनुसार, आरोपी पिता मुन्नेश धानुक अपनी बेटी निधि धानुक के प्रेम संबंधों से नाराज था। उसका कहना था कि बेटी के प्रेमी के साथ घर छोड़ने से समाज में उसकी बदनामी हो रही थी। इसी नाराजगी और कथित सामाजिक दबाव के चलते उसने यह खौफनाक कदम उठाया। विज्ञापन विज्ञापन
 
बहला-फुसलाकर गांव लाने के बाद की हत्या
पुलिस जांच में सामने आया है कि मुन्नेश धानुक ने अपनी बेटी निधि को बहला-फुसलाकर गांव वापस बुलाया। रात के समय वह उसे गांव के बाहर सरसों के खेत में ले गया, जहां उसने कट्टे से निधि के सीने में गोली मार दी। गोली लगने से युवती की मौके पर ही मौत हो गई।
 
मां की सूचना पर खुला मामला
घटना की जानकारी मृतका की मां पूजा ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बुधवार सुबह खेत से निधि का शव बरामद किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए मेहगांव अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
 
हाल ही में हुई थी शादी
जानकारी के मुताबिक, निधि धानुक की शादी 11 दिसंबर को ग्वालियर के गुड़ागुड़ी का नाका निवासी देवू धानुक से हुई थी। शादी के कुछ ही दिन बाद 28 दिसंबर को वह अपने पति के साथ ग्वालियर के महाराज बाड़ा शॉपिंग करने गई थी। इसी दौरान पति के पानी लेने जाने पर वह अचानक लापता हो गई थी, जिसके बाद दोनों परिवार उसकी तलाश में जुट गए थे।

पढ़ें- Tikamgarh: दो दिन से लापता सर्राफा व्यापारी की निर्मम हत्या, पगारा के जंगल में मिला शव; पुलिस जांच में जुटी
 
ग्रामीणों ने बताई प्रेम प्रसंग की कहानी
ग्रामीणों के अनुसार, निधि का गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग था, जो रिश्ते में उसका चाचा लगता था। बताया जा रहा है कि लापता होने के बाद निधि खुद ग्वालियर कोतवाली पुलिस के सामने पेश हुई थी और खुद को बालिग बताते हुए अपनी मर्जी से जाने की बात कही थी। गांव वालों का कहना है कि लोक-लाज के भय में पिता ने बेटी की हत्या कर दी।
 
पुलिस कर रही हर पहलू से जांच
मेहगांव एसडीओपी संजय कोच्छा ने बताया कि खेरिया थापक गांव में एक व्यक्ति ने अपनी विवाहिता बेटी की गोली मारकर हत्या की है। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है। हत्या के वास्तविक कारणों की गहनता से जांच की जा रही है।
 
विज्ञापन विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking reports from India News and more reports in Hindi.

View Original Source