Mp:ईरानी गैंग के खुलेंगे कई और राज, सरगना राजू की सूरत से हुई गिरफ्तारी - Irani Gang Leader Raju Irani Arrested In Surat, Mp Police Bhopal Crime News
विस्तार Follow Us
राजधानी भोपाल के निशातपुरा थाना क्षेत्र स्थित अमन कॉलोनी ईरानी डेरे के सरगना और कुख्यात बदमाश राजू ईरानी को सूरत पुलिस ने गिरफ्तार किया है। राजू ईरानी के खिलाफ 20 से अधिक अपराध दर्ज हैं और वह ईरानी गैंग का प्रमुख सदस्य है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
भोपाल पुलिस ने 27-28 दिसंबर की दरमियानी रात से अल सुबह तक अमन कॉलोनी स्थित ईरानी डेरे पर सैकड़ों पुलिसकर्मियों के साथ छापेमारी की थी। इस दौरान ईरानी गैंग के 34 अपराधियों, जिनमें 10 महिलाएं शामिल थीं, को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार किए गए बदमाश अलग-अलग अपराधों में वांछित थे, वहीं कुछ पर गंभीर अपराध न होने के बावजूद उन्होंने पुलिस पर हमला किया था। निशातपुरा पुलिस ने उन पर मारपीट और शासकीय कार्य में बाधा डालने के विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
विज्ञापन विज्ञापन

राजू ईरानी के खिलाफ देशभर में दर्ज हैं बीस केस।
- फोटो : अमर उजाला
भोपाल पुलिस रिमांड पर करेगी पूछताछ
भोपाल पुलिस के अनुसार, राजू ईरानी के खिलाफ भोपाल सहित देश के कई बड़े शहरों में अलग-अलग अपराध दर्ज हैं। वह नकली पुलिस और सीबीआई अधिकारी बनकर लूट और ठगी कर चुका है। सूरत पुलिस ने शुक्रवार को उसे एक मामले में गिरफ्तार किया। इस सूचना के बाद भोपाल पुलिस की विशेष टीम सूरत के लिए रवाना हो गई है। टीम सूरत पुलिस के साथ पूछताछ करेगी और रिमांड अवधि पूरी होने पर राजू ईरानी को भोपाल लेकर आएगी।

ईरानी गैंग का सरगना राजू ईरानी।
- फोटो : अमर उजाला
हो सकते हैं बड़े खुलासे
राजू ईरानी की गिरफ्तारी से ईरानी गैंग द्वारा देशभर में की गई बड़ी वारदातों की कड़ी जोड़ने में मदद मिलेगी। पुलिस के अनुसार लूट और चोरी की वारदातों के बाद अधिकांश बदमाश अमन कॉलोनी ईरानी डेरे में शरण लेते थे, जबकि लूटे गए सामान का वितरण राजू ईरानी ही करता था।
28 दिसंबर को हुई छापेमारी में गिरफ्तार 34 आरोपियों में से 14 ने फर्जी जमानत दिलवा ली थी। जांच में सामने आया कि जमानत के लिए फर्जी दस्तावेज का उपयोग किया गया, जिसमें मृतक व्यक्तियों को जमानतदार के रूप में पेश किया गया। पुलिस अब इस फर्जीवाड़े में शामिल लोगों की तलाश कर रही है और जल्द ही उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें- MP News: इस वन परिक्षेत्र में बाघिन की करंट से मौत, सघन जांच में जुटा विभाग; वन्यजीव सुरक्षा पर खड़े हुए सवाल?