Mp News:कांग्रेस नेता राहुल गांधी 17 जनवरी को जाएंगे इंदौर, भागीरथपुरा में मृत लोगों के परिजन से मिलेंगे - Rahul Gandhi Meets Affected Families Of Indore's Bhagirathpura Water Contamination Incident On January 17

Mp News:कांग्रेस नेता राहुल गांधी 17 जनवरी को जाएंगे इंदौर, भागीरथपुरा में मृत लोगों के परिजन से मिलेंगे - Rahul Gandhi Meets Affected Families Of Indore's Bhagirathpura Water Contamination Incident On January 17

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी 17 जनवरी शनिवार को मध्यप्रदेश के इंदौर जाएंगे। इस दौरान वह भागीरथपुरा पहुंचकर दूषित पानी पीने से जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों से मुलाकात करेंगे। इसी दिन कांग्रेस मध्य प्रदेश में मनरेगा योजना का नाम बदलने को लेकर विरोध प्रदर्शन भी करेगी। मध्यप्रदेश कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि, देश के हर ब्लॉक में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता सामूहिक उपवास रखेंगे। साथ ही गांधी प्रतिमाओं के सामने धरना देकर भजन गाएंगे। इस दौरान भागीरथपुरा में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि भी दी जाएगी।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

भागीरथपुरा में दूषित पानी पीने से अब तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है। इस मुद्दे पर प्रदेश की सियासत भी गरमा चुकी है। कांग्रेस राज्य की मोहन यादव सरकार और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को घेर रही हैं। वहीं, कई वरिष्ठ भाजपा नेता भी इस मामले में अपनी ही सरकार पर निशाना साध रहे है। इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस इंदौर में लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है। भागीरथपुरा मामले को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस ने इंदौर में 11 जनवरी को न्याय यात्रा निकाली थी। इस यात्रा में इंदौर और आसपास के 200 किलोमीटर क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक, पूर्व विधायक, प्रदेश पदाधिकारी और जिलाध्यक्ष शामिल हुए थे। इस यात्रा में जितेंद्र पटवारी, उमंग सिंघार, दिग्विजय सिंह सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए थे। विज्ञापन विज्ञापन

प्रदेश कांग्रेस नेताओं का कहना है, 17 जनवरी को राहुल गांधी के इंदौर आने का कार्यक्रम प्रस्तावित हैं। इस दौरान वे मनरेगा योजना का नाम बदलने को लेकर होने वाले धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। इसके अलावा पार्टी ने कई अन्य मुद्दों पर भाजपा और राज्य सरकार की तगड़ी घेराबंदी करने की योजना तैयार की है। इन्हीं आंदोलन की तैयारियों को लेकर हाल ही में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इंदौर कांग्रेस कार्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ एक बैठक भी की थी। कांग्रेस पार्टी इंदौर की इस त्रासदी के लिए नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और मेयर पुष्यमित्र भार्गव को जिम्मेदार बताते हुए दोनों नेताओं के इस्तीफे मांग रही है। इसके लिए कांग्रेसी पिछले कई दिनों से प्रदेशभर में प्रदर्शन कर रहे हैं। 

View Original Source