Mp News:शहरी पेयजल योजना में अनियमितता पर कड़ी कार्यवाही,आयुक्त भोंडवे ने 6 की रोकी वेतनवृद्धियां - Mp News: Strict Action Taken Over Irregularities In Urban Drinking Water Scheme; Commissioner Bhondwe Stops Sa
विस्तार Follow Us
शहरी पेयजल योजना में गड़बड़ी में नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने तीन उपयंत्रियों समेत 6 अधिकारियों की वेतनवृद्धियां रोकने के आदेश दिए। नगरीय विकास एवं आवास आयुक्त संकेत भोंडवे ने नगर परिषद सोनकच्छ में मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना में अनियमितता पाये जाने पर 3 उपयंत्रियों सहित संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई कर वेतनवृद्धियां रोकने के निर्देश दिये हैं।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
ये भी पढ़ें- MP: ट्रेन में महिला यात्री से की थी बदसलूकी, सुप्रीम कोर्ट ने अधिकारी को फटकारा, हाईकोर्ट के आदेश पर लगाई रोक
विज्ञापन
विज्ञापन
आयुक्त के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना के अंतर्गत पाईपलाइन के कार्य में अनियमितता एवं भ्रष्टाचार की शिकायत को सही पाये जाने पर उपयंत्री शिवानी गर्ग और ओमप्रकाश द्विवेदी की 3 वेतनवृद्धियां साथ ही उपयंत्री शशांक शाह की 2 वेतनवृद्धियां संचयी प्रभाव से रोकी गई है। इसके अतिरिक्त तत्कालीन सीएमओ सीएल कैथल की एक वेतनवृद्धि संचयी प्रभाव से तथा मोहम्मद अशफाक खान एवं रवि भट्ट की एक-एक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकी गई है।
ये भी पढ़ें- भोपाल के रहमान डकैत की पूरी कहानी: ईरानी डेरा, महिलाओं की ढाल और बाप से लेकर बेटे तक जुर्म का पुराना सिलसिला
आयुक्त भोंडवे ने कहा कि संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों का यह कृत्य घोर लापरवाही, उदासीनता एवं शासकीय दायित्वों के प्रति गंभीर उपेक्षा का परिचायक है। इसे किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने स्पष्ट किया कि विभाग भविष्य में भी ऐसी अनियमितताओं पर सख्त कार्रवाई जारी रखेगा।