Mp News:भोपाल में चार दिन सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद, सरकार ने जारी किया स्थानीय अवकाश का आदेश - Mp News: Government Offices In Bhopal Will Remain Closed For Four Days; The Government Has Issued An Order Dec

Mp News:भोपाल में चार दिन सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद, सरकार ने जारी किया स्थानीय अवकाश का आदेश - Mp News: Government Offices In Bhopal Will Remain Closed For Four Days; The Government Has Issued An Order Dec

विस्तार Follow Us

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में इस साल चार दिन स्थानीय अवकाश के रूप में घोषित किए गए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है। इन दिनों शहर के सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। भोपाल में घोषित अवकाश में मकर संक्रांति, महानवमी और अनंत चतुर्दशी के साथ-साथ गैस त्रासदी की बरसी शामिल है। इन अवसरों पर सरकारी कामकाज प्रभावित रहेगा। आदेश के अनुसार, 14 जनवरी 2026, बुधवार को मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में छुट्टी रहेगी। 25 सितंबर, शुक्रवार को अनंत चतुर्दशी और 19 अक्टूबर, सोमवार को महानवमी के दिन भी सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। वहीं, 3 दिसंबर, बुधवार को भोपाल शहर में गैस त्रासदी की बरसी पर भी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। इस प्रकार, भोपाल के निवासियों को इस साल कुल चार दिन सरकारी कार्यालयों से संबंधित कामकाज में अवकाश रहेगा। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

View Original Source