Mp News:भोपाल में गंदे पानी का जीतू पटवारी ने किया रियलिटी टेस्ट, हर वार्ड में वॉटर ऑडिट का किया ऐलान - Mp News: In Bhopal, Jeetu Patwari Conducted A Reality Test Of The Dirty Water Supply And Announced A Water Aud

Mp News:भोपाल में गंदे पानी का जीतू पटवारी ने किया रियलिटी टेस्ट, हर वार्ड में वॉटर ऑडिट का किया ऐलान - Mp News: In Bhopal, Jeetu Patwari Conducted A Reality Test Of The Dirty Water Supply And Announced A Water Aud

विस्तार Follow Us

इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी से 23 लोगों की मौत के बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। सोमवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी खुद सड़कों पर उतरे और राजधानी भोपाल में पानी की हकीकत का रियलिटी टेस्ट किया। निरीक्षण के दौरान नलों से कीड़े युक्त दूषित पानी निकलता देख कांग्रेस ने नगर निगम और राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला। जीतू पटवारी ने दक्षिण-पश्चिम विधानसभा के वार्ड क्रमांक 25 (बाणगंगा क्षेत्र) का स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना और नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष शबीस्ता जकी मौजूद रहीं। पटवारी ने कहा कि सीवर लाइन के समानांतर पेयजल पाइपलाइन बिछाई गई है, जिसके चलते नलों में गंदा और बदबूदार पानी पहुंच रहा है। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

लंबे समय से शिकायतों के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं
इसके बाद पटवारी ने नरेला विधानसभा के वार्ड क्रमांक 75, 76, 77, 78 और 79, नवाब कॉलोनी समेत अन्य क्षेत्रों का दौरा किया। यहां भी हालात बेहद गंभीर मिले। स्थानीय लोगों ने बताया कि लंबे समय से शिकायतों के बावजूद नगर निगम और प्रशासन ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। इस दौरान नरेला विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी मनोज शुक्ला भी मौजूद रहे। विज्ञापन विज्ञापन

यह भी पढ़ें-पहाड़ों की बर्फबारी का असर मैदानों में,ग्वालियर-चंबल में ठंड का कहर,4 दिन तक कोहरा और शीतलहर


शुद्ध पेयजल देना सरकार का फर्ज, लेकिन सरकार लापरवाह
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि नागरिकों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना सरकार का संवैधानिक दायित्व है, लेकिन भोपाल नगर निगम और प्रदेश की भाजपा सरकार इस गंभीर जनस्वास्थ्य संकट पर पूरी तरह उदासीन है। कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी। अब पूरे मध्यप्रदेश के हर वार्ड में वॉटर ऑडिट किया जाएगा। कांग्रेस ने साफ किया कि जब तक लोगों को शुद्ध पानी नहीं मिलेगा, संघर्ष जारी रहेगा। इस मौके पर ग्रामीण जिला अध्यक्ष अनोखी मानसिंह पटेल, गोविंदपुरा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रविंद्र साहू, हुजूर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी नरेश ज्ञानचंदानी, प्रदेश सचिव राजकुमार सिंह, युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अशोक मारण सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।


यह भी पढ़ें-भोपाल में गौ-मांस का मामला गरमाया,PCC चीफ का तीखा हमला,निगम अध्यक्ष और मंत्री बोले-होगी कड़ी कार्रवाई
 

View Original Source