Mp News:वॉटर प्रोजेक्शन और लेजर शो के साथ खेलो एमपी यूथ गेम्स का उद्घाटन, सीएम करेंगे कार्यक्रम की शुरुआत - Mp News: Khelo Mp Youth Games Inaugurated With Water Projection And Laser Show; Cm To Launch The Event.
विस्तार Follow Us
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 13 जनवरी को शाम 6 बजे भोपाल के वॉटर स्पोर्ट्स अकादमी, बोट क्लब, बड़ा तालाब पर खेलो एमपी यूथ गेम्स का भव्य शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर वॉटर प्रोजेक्शन, लेजर शो, आतिशबाजी के साथ ही शेफाली अल्वारेस और दिव्या कुमार की प्रस्तुति भी होगी। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने सोमवार को आयोजन स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और पुलिस एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मंत्री सारंग ने बताया कि खेलो एमपी यूथ गेम्स देश में पहली बार खेल विभाग एवं सभी मान्यता प्राप्त खेल संघों के संयुक्त समन्वय से आयोजित हो रहे हैं। भोपाल से एमपी के इस सबसे बड़े खेल महाकुंभ का भव्य शुभारंभ होगा, जिसमें तालाबों की सुंदरता और जल कला का सजीव प्रदर्शन किया जाएगा।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
ये भी पढ़ें- Bhopal News: बिना ऑपरेशन किडनी स्टोन का इलाज, आयुर्वेदिक अस्पताल का रिसर्च, विशेष काढ़े से मरीजों को राहत
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रतियोगिताएं चार चरणों विकासखंड, जिला, संभाग और राज्य स्तर – में आयोजित की जाएंगी। कुल लगभग 1.50 लाख खिलाड़ी भाग लेंगे। ब्लॉक स्तर की प्रतियोगिताएं 13 से 16 जनवरी, जिला स्तर की 16 से 20 जनवरी, संभाग स्तर की 21 से 25 जनवरी और राज्य स्तर की प्रतियोगिताएँ 28 से 31 जनवरी तक होंगी। राज्य स्तर पर विजेता खिलाड़ियों को लगभग 4 करोड़ रुपये के पुरस्कार दिए जाएंगे, जिसमें प्रथम पुरस्कार 31 हजार, द्वितीय 21 हजार और तृतीय 11 हजार रुपये होंगे।
ये भी पढ़ें- MP News: भोपाल में गंदे पानी का जीतू पटवारी ने किया रियलिटी टेस्ट, हर वार्ड में वॉटर ऑडिट का किया ऐलान
खेलो एमपी यूथ गेम्स में कुल 28 खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। तीन चरणों में 11 खेलों हॉकी, बॉक्सिंग, एथलेटिक्स, खो-खो, तैराकी, टेबल टेनिस, मल्लखंब, कुश्ती, जूडो, शतरंज और वेटलिफ्टिंग – आयोजित होंगे। चार चरणों में 10 खेल फुटबॉल, वॉलीबॉल, क्रिकेट, बैडमिंटन, पिटू, बास्केटबॉल, टेनिस, योगासन, रस्साकस्सी और कबड्डी आयोजित होंगे। आर्चरी, ताइक्वांडो, कायकिंग-कैनोईंग, रोविंग, फेंसिंग, शूटिंग और थ्रो-बॉल सीधे राज्य स्तर पर होंगे।
ये भी पढ़ें- MP News: भोपाल में गौ-मांस का मामला गरमाया,PCC चीफ का तीखा हमला,निगम अध्यक्ष और मंत्री बोले-होगी कड़ी कार्रवाई
विभिन्न खेल अलग-अलग स्थानों पर होंगे, जैसे भोपाल में एथलेटिक्स, स्विमिंग, हॉकी, रोविंग; इंदौर में बास्केटबॉल, वेटलिफ्टिंग; ग्वालियर में हॉकी (महिला), बैडमिंटन; उज्जैन में मल्लखंब, कबड्डी; जबलपुर में खो-खो; रीवा में फुटबॉल; नर्मदापुरम में शतरंज और ताइक्वांडो। मंत्री सारंग ने कहा कि खेलो एमपी यूथ गेम्स प्रदेश के उभरते खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर देगा और मध्य प्रदेश को खेलों के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।