नौ साल बड़े धनुष से शादी करेंगी मृणाल? दावा- वेलेंटाइन डे पर बनेंगे एक-दूजे के हमसफर - Mrunal Thakur And Dhaush Are Getting Married On Valentines Day Reports

नौ साल बड़े धनुष से शादी करेंगी मृणाल? दावा- वेलेंटाइन डे पर बनेंगे एक-दूजे के हमसफर - Mrunal Thakur And Dhaush Are Getting Married On Valentines Day Reports

विस्तार Follow Us

एक्टर धनुष का नाम मृणाल ठाकुर के साथ बीते एक साल से जोड़ा जा रहा है। फैंस लंबे वक्त से दोनों के रिलेशनशिप पर मुहर लगाने के इंतजार कर रहे है। हालांकि, इस मामले पर अब तक न तो मृणाल ने कुछ कहा है और न ही खुद धनुष ने कोई बयान दिया।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
 

इंडस्ट्री में उड़ी ऐसी अफवाह 
अब इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों की मानें तो धनुष और मृणाल इस रिश्ते को नया नाम देने की तैयारी कर रहे हैं। फ्री प्रेस जर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक दोनों इस वेलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी को शादी के बंधन में बंध सकते हैं। हालांकि, इस बारे में अब तक दोनों ने ही कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। इससे पहले पिछले साल जब मृणाल से एक इंटरव्यू में धनुष के बारे में सवाल कियाा गया तो उन्होंने कहा था कि वो और धनुष सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। 

विज्ञापन विज्ञापन

Article Image

'सन आफ सरदार 2' की स्क्रीनिंग से उड़ी था अफवाह
धनुष और मृणाल ठाकुर के डेटिंग की अफवाह फिल्म 'सन आफ सरदार 2' के प्रीमियर से उड़ी थी। यहां धनुष, मृणाल के बुलावे पर पहुंचे थे। इसके बाद भी दोनों कई जगह साथ नजर आए। हाल ही में रिलीज हुई धनुष की फिल्म 'तेरे इश्क में' की रैप अप पार्टी में भी मृणाल पहुंचीं थीं। एक शो पर इस जोड़े के करीबी सूत्र ने भी ये बताया था कि दोनों डेट कर रहे हैं। सूत्र ने कहा था कि धनुष का परिवार जिस तरह सोशल मीडिया पर मृणाल को फॉलो करता है, उससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि परिवार इस रिश्ते पर सहमत है।


रजनीकांत की बेटी से तलाक ले चुके हैं धनुष
इससे पहले धनुष ने साल 2004 में रजनीकांत की बेटी एश्वर्या रजनीकंत से शादी की थी। कपल के दो बच्चे भी हैं जिनकी परवरिश दोनों मिल कर करते हैं। कुछ दिनों पहले ही बेटे के साथ धनुष और एश्वर्या दिखाई भी दिए थे। धनुष और एश्वर्या का तलाक साल 2024 में हुआ था।

Article Image

अगली फिल्म 'करा' में बिजी हैं धनुष
वर्कफ्रंंट पर धनुष ने गुरुवार को पोंगल के मौके पर ही अपनी अगली फिल्म 'करा' की घोषणा की है। वहीं मृणाल इन दिनों वरुण धवन के अपोजिट 'है जवानी तो इश्क होना है' की शूटिंग में बिजी हैं। इसके अलावा उनके पास 'पूजा मेरी जान' और अल्लू अर्जुन की फिल्म 'AA22XA6' भी है।

View Original Source