Munger Horror: Sons Attacked With Knife After Mother Accused Of Witchcraft - Bihar News
विस्तार Follow Us
मुंगेर जिले के तारापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में अंधविश्वास से जुड़ी एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। मां पर डायन होने का आरोप लगाकर दो आरोपितों ने उसके बेटों पर चाकू से हमला कर दिया, जबकि छोटे बेटे को लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा गया। इस हमले में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना के बाद से पूरा परिवार दहशत में है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
घटना दो दिन पूर्व की बताई जा रही है। पीड़ित के आवेदन के आधार पर तारापुर थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित के अनुसार, गांव के ही संजय राम और अजय राम उसके घर पहुंचे और उसकी मां पर डायन होने का आरोप लगाते हुए गाली-गलौज करने लगे। दोनों आरोपितों ने महिला को जान से मारने की धमकी भी दी। आरोप है कि वे अपने साथ झाड़-फूंक करने वाले एक भगत को भी लाए थे और अंधविश्वास के आधार पर पूरे परिवार पर दबाव बना रहे थे।
विज्ञापन विज्ञापन
लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया गया
जब पीड़ित और उसके परिजनों ने इसका विरोध किया तो आरोपित उग्र हो गए। पीड़ित का कहना है कि इसी दौरान दोनों ने चाकू निकालकर उस पर हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आए उसके बड़े भाई पर भी चाकू से वार किया गया, जिससे उसके कंधे में गहरी चोट आई। वहीं छोटे भाई को लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया गया।
ये भी पढ़ें- Indore: गुदड़ी के लाल कर गए कमाल, पार्क में बैठकर पढ़े और पा ली सरकारी नौकरी
पीड़ित परिवार ने यह भी आरोप लगाया है कि आरोपितों ने घर में घुसकर तोड़फोड़ की और कीमती सामान को नुकसान पहुंचाया। आरोपितों के आपराधिक स्वभाव के कारण पूरा परिवार भय के साए में जी रहा है।
इस संबंध में तारापुर थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। सभी तथ्यों की जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।