Mussoorie:उत्तर प्रदेश के बस्ती से मसूरी घूमने आया था पर्यटक, होटल में तबीयत बिगड़ने से हुई मौत - Tourist From Basti Uttar Pradesh Who Had Come To Mussoorie Died After His Health Deteriorated At The Hotel
विस्तार Follow Us
उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले से मसूरी घूमने आए एक पर्यटक की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर परिजनों को सूचना दी है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि उत्तरप्रदेश के जगदीशपुर पोस्ट ऑफिस भदावल थाना हरैया जिला बस्ती निवासी मुर्तजा हुसैन (45) पुत्र अली राजा अपने दोस्त के साथ मसूरी घूमने आए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
Dehradun: सरकार व जनता के बीच सेतु का काम करता है सूचना विभाग, कैलेंडर का किया विमोचन
दोनों लाइब्रेरी क्षेत्र स्थित एक होटल में रुके थे। इस दाैरान मुर्तजा हुसैन का स्वास्थ्य अचानक खराब हो गया। दोस्त मनीष कुमार उन्हें उप जिला चिकित्सालय ले गए जहां चिकित्सक ने मृत करार दिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शव मुर्तजा के बहनोई को सौंप दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।