Muzaffarpur Bihar News : Dense Fog And Cold Wave Made People Trouble Tempreture Falling - Bihar News

Muzaffarpur Bihar News : Dense Fog And Cold Wave Made People Trouble Tempreture Falling - Bihar News

विस्तार Follow Us

मुजफ्फरपुर जिले में ठंड का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। जिले के कई हिस्सों में देर शाम से घना कोहरा छा गया है, जिससे सड़क मार्ग पर रफ्तार पर ब्रेक लग गया है और लोगों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी दी थी कि अगले दो-तीन दिन तक घना कोहरा और पछुआ हवा जारी रहेगी।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी लगभग 40 मीटर तक घट गई है। सड़क पर दौड़ रहे वाहन रेंगते हुए चल रहे हैं और चालक ठंड और कम विजिबिलिटी को देखते हुए अतिरिक्त सावधानी बरत रहे हैं। तेज ठंड और हवा के असर से पारा तेजी से गिरा है और जिले में न्यूनतम तापमान अब 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जबकि अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहा। कल दिन में धूप निकलने से थोड़ी राहत मिली थी, लेकिन तेज हवा और कोहरे के कारण ठंड की समस्या बनी हुई है।

विज्ञापन विज्ञापन

यह भी पढ़ें- Bihar Crime: आरा सिविल कोर्ट में दहेज केस की सुनवाई के दौरान हिंसा, हमले से महिला गंभीर घायल; मची अफरातफरी

मौसम विभाग ने बताया कि पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार बर्फबारी के कारण कनकनी बढ़ रही है। इस वजह से लोग घरों में दुबके हुए हैं और अलाव का सहारा ले रहे हैं। घने कोहरे और ठंड ने आम जीवन को प्रभावित कर दिया है। सरकार और मौसम विभाग ने नागरिकों से एहतियात बरतने की अपील की है, ताकि ठंड के दौरान किसी प्रकार की दुर्घटना या स्वास्थ्य संबंधी समस्या से बचा जा सके।

 

View Original Source