Muzaffarpur Bihar News : Many Houses Gutted In Massive Fire Wedding Preparation Reduced To Ashes - Bihar News
विस्तार Follow Us
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र के छीतरपट्टी गांव में देर रात भीषण आग लगने से लगभग सात परिवारों के घर जलकर खाक हो गए। घटना के बाद से पीड़ित परिवारों में मातम छा गया है और घर के सदस्य रोते-बिलखते हुए मदद की गुहार लगा रहे हैं।
विज्ञापन विज्ञापन
बताया जा रहा है कि आग लगने से पहले गांव के लोग रात का खाना खाकर सो रहे थे। अचानक लगी आग ने अफरातफरी मचा दी और देखते ही देखते गांव के सात परिवारों का आशियाना पूरी तरह जलकर राख में बदल गया। आग इतनी भयंकर थी कि किसी को सोचने-समझने का मौका भी नहीं मिला। इस दौरान घर में रखी सभी सामग्री खाने-पीने की चीजें, बर्तन, कपड़े, आभूषण और फर्नीचर सब कुछ जलकर राख हो गया।
स्थानीय ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग की भीषणता के सामने सब कुछ नाकाफी साबित हुआ। जानकारी मिलने के बाद कांटी अंचल के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। इस अग्निकांड में सबसे बड़ा दुख इस बात का है कि एक परिवार में अगले महीने बेटी की शादी तय थी। शादी के लिए खरीदी गई ज्वेलरी, कपड़े और अन्य सामग्री भी पूरी तरह जलकर खाक हो गई। पीड़ित मोहम्मद कयूम के परिवार के सदस्य ने बताया कि उनके घर में डेढ़ लाख रुपये से अधिक की ज्वेलरी और एक लाख रुपये नगद रखे थे, जो अब जलकर राख हो गए हैं। इसके साथ ही घर में रखे अनाज, बर्तन और अन्य आवश्यक सामान भी जलकर नष्ट हो गया। उन्होंने चिंता जताई कि अब उनकी बेटी की शादी कैसे होगी।
पढ़ें- Bihar News: इकलौते भाई की मौत का सदमा नहीं बर्दाश्त कर सकी बहन, जहर खाकर दी जान; परिजनों में मातम
स्थानीय अंचलाधिकारी ने बताया कि आग से हुई क्षति का आंकलन किया जा रहा है और पीड़ित परिवारों को शीघ्र ही राहत दी जाएगी। इसके अलावा तत्काल राहत के लिए स्थानीय प्रशासन और ग्रामीणों के सहयोग से खाने-पीने और रहने की व्यवस्था की जा रही है। यह अग्निकांड ठंड के मौसम में हुआ, जिससे प्रभावित परिवारों की स्थिति और भी दयनीय हो गई है। प्रशासन की ओर से आश्वासन दिया गया है कि प्रभावितों को हर संभव मदद जल्द उपलब्ध कराई जाएगी।