Muzaffarpur Bihar News : Young Murder In Love Affair Marriage Father-in-law Was Accused - Muzaffarpur News

Muzaffarpur Bihar News : Young Murder In Love Affair Marriage Father-in-law Was Accused - Muzaffarpur News

विस्तार Follow Us

मुजफ्फरपुर जिले के सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के बनघरा गांव में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां बेटी के प्रेम विवाह से नाराज पिता ने अपने दामाद आयुष कुमार (27 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली उसके सिर के नजदीक से मारी गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सिवाईपट्टी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया। घटना के बाद मृतक के परिजन में चीख-पुकार मच गई। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

परिवारिक सूत्रों के अनुसार, मृतक आयुष कुमार की युवती तन्नू कुमारी से प्रेम विवाह हुई थी। आयुष एक निजी बैंक में कार्यरत था और इसी दौरान दोनों के बीच प्रेम परवान चढ़ा। इसके बाद दोनों ने शादी कर ली। शादी से नाराज लड़की के परिवार ने आयुष को धमकियां देना शुरू कर दिया। कथित रूप से, पहले भी दो बार सड़क दुर्घटना के माध्यम से उसकी हत्या की साजिश रची गई थी, लेकिन वह बच गया। अब परिवार ने घर बुलाकर उसे गोली मारकर हत्या कर दी। विज्ञापन विज्ञापन

आयुष की पत्नी तन्नू कुमारी ने कहा कि शादी से उसके माता-पिता नाराज थे और उन्होंने ही उसके पति की हत्या की है।

पढ़ें- Bihar Crime: युवती को अगवा कर छह दरिंदों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, शराब पिलाकर रात भर बरपाया कहर; एक गिरफ्तार

सिवाईपट्टी थाना के प्रभारी ने बताया कि मृतक की शादी उसी गांव की युवती से हुई थी, जिसे लेकर युवती के परिजन नाराज थे। मृतक की पत्नी के बयान के आधार पर हत्या को अंजाम देने वाले युवती के पिता को हिरासत में लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है और मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

 

View Original Source