Muzaffarpur News: Youth Dies In Road Accident While Returning From His Maternal Grandparents' House - Bihar News

Muzaffarpur News: Youth Dies In Road Accident While Returning From His Maternal Grandparents' House - Bihar News

विस्तार Follow Us

मुजफ्फरपुर जिले में ननिहाल से साइकिल से घर लौट रहा एक युवक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया। हादसे में युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसके बाद पुलिस ने उसे अज्ञात मानते हुए इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
 
अज्ञात समझकर मेडिकल कॉलेज भेजा गया शव
युवक की पहचान नहीं हो पाने के कारण पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। पहचान सुनिश्चित करने के लिए मृतक की तस्वीर सर्कुलेट कराई गई, जिसके बाद परिजनों ने उसकी शिनाख्त की। विज्ञापन विज्ञापन
 
हादसे में मौत

मृतक की हुई पहचान
मृतक की पहचान पारू थाना क्षेत्र के विषहर पट्टी निवासी 32 वर्षीय ब्रह्मदेव भगत के रूप में हुई है। पहचान की पुष्टि होने के बाद परिजनों को सूचना दी गई और वे मेडिकल कॉलेज पहुंचे।

पढ़ें- Bihar News: चालू आटा चक्की का पट्टा बदलने के दौरान जैकेट फंसने से संचालक की मौत, कई टुकड़ों में बंट गया था हाथ
 
घटना को लेकर मृतक के परिजन संजीत कुमार भगत ने बताया कि ब्रह्मदेव अपने ननिहाल से साइकिल से घर लौट रहे थे। इसके बाद क्या हुआ, इसकी जानकारी परिवार को नहीं थी। बाद में सूचना मिली कि उनकी लाश मेडिकल कॉलेज में रखी है, जहां पहुंचने पर उनकी मौत की पुष्टि हुई।
 
परिवार में पसरा मातम
मृतक की शादी तीन साल पहले ही हुई थी। अचानक हुई इस घटना के बाद परिवार में चीख-पुकार मच गई है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। एसकेएमसीएच मेडिकल कॉलेज के प्रभारी ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति के रूप में शव अस्पताल लाया गया था। पहचान हो जाने के बाद परिजनों को सूचना दी गई है। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

 

View Original Source