Nabalig Dushkarm Aaropi - Chhattisgarh News
विस्तार Follow Us
राजनांदगांव जिले के छुरिया थाना क्षेत्र में एक नाबालिक के साथ दुष्कर्म और गर्भवती होने के मामले में पुलिस ने 20 वर्षीय आरोपी कोमल साहू को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई की गई।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
घटना का विवरण
यह घटना छुरिया थाना क्षेत्र की है। 12 जनवरी को बसंतपुर थाना को जिला अस्पताल राजनांदगांव से एक अस्पताल मेमो प्राप्त हुआ। इसमें बताया गया कि एक 15 वर्षीय नाबालिक पीड़िता की डिलीवरी हुई है और वह इलाजरत है। अस्पताल मेमो की जांच के दौरान पीड़िता के पिता ने एक लिखित शिकायत आवेदन पत्र दिया। इसमें उन्होंने बताया कि आरोपी कोमल साहू ने उनकी नाबालिग बेटी को शादी का प्रलोभन देकर लगातार शारीरिक संबंध बनाए। इसके परिणामस्वरूप उनकी बेटी गर्भवती हो गई और उसने एक पुत्री को जन्म दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिसिया कार्रवाई
इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की। चूंकि घटना का मूल स्थल थाना छुरिया जिला राजनांदगांव था, इसलिए बसंतपुर थाना से केस डायरी प्राप्त होने पर थाना छुरिया में मामला पंजीबद्ध किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने त्वरित विवेचना और आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। इसके बाद बसंतपुर थाना के सहयोग से छुरिया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी कोमल साहू को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया। उसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।