Nainital:धानाचूली में तेंदुए के हमले में महिला की मौत, ग्रामीणों में वन विभाग के लिए गुस्सा - Nainital News Leopard Attack On Woman And Killed Her In Dhanachuli Villagers Express Anger.
विस्तार Follow Us
नैनीताल के धारी ब्लॉक के खुटियाखाल में रविवार की दोपहर तेंदुए के हमले से एक महिला की मौत हो गई। महिला की मौत के बाद से ग्रामीणों में वन विभाग के लिए गुस्सा है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
ग्रामीणों ने बताया कि गंगा देवी पत्नी जीवन चंद्र को तेंदुए ने हमला कर मार दिया। लोगों ने कहा कि क्षेत्र में तेंदुआ लगातार दिखाई दे रहा था लेकिन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की। घटना के बाद वन विभाग की टीम भी घटना स्थल को रवाना हो गई है। धारी एसडीएम अंशुल भट्ट ने बताया कि महिला को तेंदुए के मारे जाने की सूचना है। उन्होंने कहा कि वह घटना स्थल को रवाना हो गए है।
विज्ञापन
विज्ञापन