Nalanda News An Illegal Arms Manufacturing Operation Was Being Run From A Hut In Nalanda. - Bihar News
विस्तार Follow Us
नालंदा पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त विशेष टीम ने इस्लामपुर थाना क्षेत्र में संचालित एक अवैध मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में पुलिस ने हथियार बनाते हुए तीन धंधेबाजों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया, जबकि फैक्ट्री संचालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
हिलसा डीएसपी-2 ऋषिराज ने इस्लामपुर थाना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 10 जनवरी को सूचना मिली थी कि आत्मा मठ गांव में अवैध रूप से हथियार बनाए जा रहे हैं। सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने आत्मा मठ निवासी विमल राम के घर के पीछे स्थित एक झोपड़ी में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान झोपड़ी के अंदर अवैध हथियार बनाने का पूरा कारखाना चलता पाया गया।
विज्ञापन विज्ञापन
पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में हथियार बनाने के उपकरण और अर्द्धनिर्मित हथियार बरामद किए हैं। इस कार्रवाई में चिकसौरा बाजार निवासी संतोष विश्वकर्मा, मराठी गांव निवासी जय वर्मा और मिर्जापुर निवासी महेन्द्र प्रसाद को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, आत्मा मठ गांव का रहने वाला विमल राम मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में छापेमारी जारी है।
यह भी पढ़ें- भारत-नेपाल सीमा पर घुसपैठ नाकाम: रक्सौल बॉर्डर से श्रीलंकाई नागरिक गिरफ्तार, यह सामान मिला; सुरक्षा एजेंसी...
छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो देशी लोहे के अर्द्धनिर्मित कट्टा, तीन बैरल, ड्रिल मशीन, ग्राइंडर मशीन, हैंड ब्लोअर, 22 रेती, हेक्सा ब्लेड, हथौड़ा, छेनी, सरसी और हथियार पिजाने वाला पत्थर समेत हथियार निर्माण में प्रयुक्त अन्य उपकरण बरामद किए हैं। इसके अलावा कई मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं।
डीएसपी ऋषिराज ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी संतोष विश्वकर्मा एक आदतन अपराधी है। उसके खिलाफ पहले भी चिकसौरा थाना में आर्म्स एक्ट के तहत कांड संख्या 18/21 दर्ज है, साथ ही हिलसा थाना में भी मामला दर्ज रह चुका है। वहीं, महेन्द्र प्रसाद के विरुद्ध भी चिकसौरा और हिलसा थाने में पूर्व से आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने इस पूरे मामले में इस्लामपुर थाना में कांड दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। साथ ही फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।