Narsinghpur:कार पर पलटी गन्ने की ट्रॉली, टायर फटने से मची अफरा-तफरी, शख्स बचा बाल-बाल - Narasinghpur Trolley Accident Shift Car Tire Burst Road Safety

Narsinghpur:कार पर पलटी गन्ने की ट्रॉली, टायर फटने से मची अफरा-तफरी, शख्स बचा बाल-बाल - Narasinghpur Trolley Accident Shift Car Tire Burst Road Safety

विस्तार Follow Us

नरसिंहपुर में मंगलवार सुबह इतबारा बाजार के पास बाहरी रोड स्थित अष्टांग चिकित्सालय के सामने एक खौफनाक हादसा होते-होते टल गया। गन्ने से भरी एक ट्रॉली का टायर अचानक फट गया, जिससे ट्रॉली अनियंत्रित होकर पास खड़ी एक शिफ्ट कार के ऊपर पलट गई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

कार में उस समय एक व्यक्ति मौजूद था। स्थानीय लोगों ने तुरंत कार का कांच तोड़कर उसे सुरक्षित बाहर निकाला। सौभाग्य से, इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन कार को भारी क्षति पहुँची। शिफ्ट कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। विज्ञापन विज्ञापन
घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें देखा गया कि ट्रॉली का टायर फटते ही पास में मौजूद दो व्यक्ति घबराकर तुरंत दूर हट गए।



ये भी पढ़ें- गुदड़ी के लाल कर गए कमाल, पार्क में बैठकर पढ़े और पा ली सरकारी नौकरी

सूचना मिलते ही यातायात पुलिस मौके पर पहुंची। जेसीबी की मदद से सड़क पर बिखरे गन्ने को हटाया गया और ट्रॉली को सीधा कर यातायात व्यवस्था को सुचारू किया गया। इस संबंध में ट्रैफिक थाना प्रभारी ममता तिवारी ने बताया कि टायर फटने की वजह से ट्रॉली कार के ऊपर पलट गई। उन्होंने वाहन चालकों से अपील की कि वे अपने वाहनों के नियमित रख-रखाव पर ध्यान दें, समय-समय पर टायर बदलें और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें।

View Original Source