National Boxing Championship:नेशनल बॉक्सिंग में कोटा की अरुंधति चौधरी ने रचा इतिहास, जीता गोल्ड मेडल - Greater Noida Kota Arundhati Choudhary Wins Gold In 9th National Boxing Championship, Rajasthan News
विस्तार Follow Us
राजस्थान के लिए अच्छी खबर है। कोटी की बेटी ने जिले के साथ मरुधरा का मान बढ़ाया है। 4 से 10 जनवरी के बीच ग्रेटर नोएडा में आयोजित 9वीं नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कोटा की महाबली स्पोर्ट्स एकेडमी की बॉक्सर अरुंधति चौधरी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
अरुंधति के बेसिक कोच अशोक गौतम ने बताया कि वर्तमान में भारतीय सेना में हवलदार के पद पर कार्यरत अरुंधति ने इस चैंपियनशिप में सीमा सुरक्षा कंट्रोल बोर्ड की ओर से खेलते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया। प्रतियोगिता के दौरान अरुंधति ने सभी मुकाबलों में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने पहले मुकाबले में मणिपुर, दूसरे में रेलवे, तीसरे में हरियाणा और फाइनल मुकाबले में ऑल इंडिया पुलिस टीम की बॉक्सर को पराजित कर खिताब जीता।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- Live MI vs DC Live Score: दिल्ली ने जीता टॉस, मुंबई को दिया पहले बल्लेबाजी का न्योता; देखें दोनों की प्लेइंग 11
अब हर ओर से अरुंधति को मिल रही शुभकामनाएं
इस उपलब्धि पर बॉक्सिंग एसोसिएशन कोटा के अध्यक्ष एवं अरुंधति के पिता सुरेश चौधरी, माता सुनीता चौधरी तथा महाबली स्पोर्ट्स एकेडमी परिवार के सभी सदस्यों ने अरुंधति को बधाई दी। सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आगे भी इसी तरह के उत्कृष्ट प्रदर्शन की उम्मीद जताई।