Navpancham Rajyog 2026:इन 6 राशियों की चमकेगी किस्मत, धन और वैभव की होगी बारिश - Navpancham Rajyog 2026 Lucky Zodiac Sign Venus Mercury Conjunction Horoscope Prediction

Navpancham Rajyog 2026:इन 6 राशियों की चमकेगी किस्मत, धन और वैभव की होगी बारिश - Navpancham Rajyog 2026 Lucky Zodiac Sign Venus Mercury Conjunction Horoscope Prediction

{"_id":"696a7013d700bab00f08fa8b","slug":"navpancham-rajyog-2026-lucky-zodiac-sign-venus-mercury-conjunction-horoscope-prediction-2026-01-16","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Navpancham Rajyog 2026: इन 6 राशियों की चमकेगी किस्मत, धन और वैभव की होगी बारिश","category":{"title":"Astrology","title_hn":"ज्योतिष","slug":"astrology"}} Navpancham Rajyog 2026: इन 6 राशियों की चमकेगी किस्मत, धन और वैभव की होगी बारिश ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला Published by: श्वेता सिंह Updated Fri, 16 Jan 2026 10:40 PM IST सार

Navpancham Rajyog: जनवरी के इन दिनों में बन रहा नवपंचम राजयोग भाग्य और कर्म का दुर्लभ संतुलन तैयार कर रहा है। शुक्र, बुध और मंगल जैसे प्रभावशाली ग्रह अलग-अलग तारीखों पर शुभ ऊर्जा को सक्रिय करेंगे, जिससे प्रेम संबंध, नौकरी, व्यापार और आत्मविश्वास सभी क्षेत्रों में गति आएगी। यह योग अचानक मिलने वाले अवसरों, रुके हुए कार्यों की प्रगति और आर्थिक स्थिति में सुधार का संकेत देता है।

विज्ञापन Navpancham Rajyog 2026 Lucky Zodiac Sign Venus Mercury Conjunction Horoscope Prediction 1 of 7 Navpancham Rajyog 2026 - फोटो : adobe Reactions 9 2 2

Link Copied

Navpancham Rajyog Ka Rashiyon Par Prabhav: 15 से 20 जनवरी के बीच बन रहा नवपंचम राजयोग ज्योतिषीय दृष्टि से बेहद खास माना जा रहा है। जब ग्रह एक-दूसरे से पंचम और नवम भाव में स्थित होते हैं, तो इसे भाग्य, बुद्धि और कर्म का शक्तिशाली संयोग कहा जाता है। इस बार शुक्र और वरुण से शुरू होकर बुध-अरुण और फिर मंगल-अरुण तक बन रहे ये योग केवल एक दिन का खेल नहीं हैं, बल्कि लगातार बदलती ग्रह स्थिति एक मजबूत सकारात्मक ऊर्जा का निर्माण कर रही है। ऐसे योग अक्सर जीवन में अचानक अच्छे अवसर, सम्मान और तरक्की के संकेत लेकर आते हैं।

loader

Shani Gochar 2026: अपने ही नक्षत्र में एंट्री करेंगे शनि, मकर-कुंभ से लेकर इन राशि वालों की होगी बल्ले-बल्ले
नवपंचम राजयोग को किस्मत का टर्निंग पॉइंट भी कहा जाता है। इस दौरान कुछ राशियों के लिए रुके हुए काम चल पड़ते हैं, आत्मविश्वास बढ़ता है और करियर व धन से जुड़े फैसले सही दिशा पकड़ लेते हैं। खास बात यह है कि अलग-अलग ग्रहों के मेल से बना यह योग अलग तरह के परिणाम देता है।  कहीं प्रेम और संबंध मजबूत होते हैं तो कहीं नौकरी, व्यापार और प्रतिष्ठा में उछाल देखने को मिलता है। अब सवाल यही है कि ये शुभ योग किन राशियों के लिए सौभाग्य के दरवाज़े खोलने वाला है।
Mangal Rashi Parivartan 2026: शनि की राशि में होगी मंगल की एंट्री इन राशि वाले लोगों की बढ़ेंगी मुश्किलें!

 

Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं Navpancham Rajyog 2026 Lucky Zodiac Sign Venus Mercury Conjunction Horoscope Prediction 2 of 7 आर्थिक स्थिति में स्पष्ट सुधार देखने को मिलेगा। - फोटो : अमर उजाला

मेष राशि
नवपंचम राजयोग मेष राशि वालों के लिए भाग्य को नई रफ्तार देने वाला साबित हो सकता है। आर्थिक स्थिति में स्पष्ट सुधार देखने को मिलेगा और धन से जुड़े मामलों में सफलता मिलने के संकेत हैं। कार्यक्षेत्र में नई जिम्मेदारियाँ मिल सकती हैं, जो आगे चलकर तरक्की का कारण बनेंगी। जो लोग नया व्यापार शुरू करने की सोच रहे हैं, उनके लिए यह समय अनुकूल रहेगा। नौकरीपेशा लोगों को अच्छे अवसर और लाभ के योग बन रहे हैं।

विज्ञापन विज्ञापन Navpancham Rajyog 2026 Lucky Zodiac Sign Venus Mercury Conjunction Horoscope Prediction 3 of 7 लंबे समय से अटके हुए काम अब पूरे हो सकते हैं। - फोटो : अमर उजाला

कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए यह राजयोग करियर में स्थिरता और आत्मविश्वास बढ़ाने वाला रहेगा। लंबे समय से अटके हुए काम अब पूरे हो सकते हैं। आय के एक से अधिक स्रोत सक्रिय होने के संकेत हैं, जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। कुछ लोगों को विदेश से जुड़े अवसर या नौकरी मिलने की संभावना भी बन सकती है। मानसिक रूप से आप खुद को पहले से अधिक संतुलित और स्पष्ट महसूस करेंगे।

Navpancham Rajyog 2026 Lucky Zodiac Sign Venus Mercury Conjunction Horoscope Prediction

4 of 7 आर्थिक पक्ष मजबूत होगा और निवेश से लाभ मिलने की संभावना है। - फोटो : daily rashifal

सिंह राशि
सिंह राशि वालों के लिए नवपंचम राजयोग सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा और निवेश से लाभ मिलने की संभावना है। कार्यक्षेत्र में किए गए प्रयासों का पूरा फल मिलेगा और वरिष्ठों से प्रशंसा भी मिल सकती है। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी, जिससे आप बड़े फैसले लेने में सक्षम रहेंगे। यह समय अपनी योजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए अनुकूल रहेगा।

विज्ञापन Navpancham Rajyog 2026 Lucky Zodiac Sign Venus Mercury Conjunction Horoscope Prediction 5 of 7 नौकरी और व्यापार दोनों क्षेत्रों में लाभ के संकेत हैं। - फोटो : अमर उजाला

तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए यह योग तरक्की के नए रास्ते खोल सकता है। नौकरी और व्यापार दोनों क्षेत्रों में लाभ के संकेत हैं। समाज में आपकी पहचान और प्रतिष्ठा बढ़ सकती है। जनवरी का समय उपलब्धियों से भरा रह सकता है और आर्थिक स्थिति में भी स्पष्ट सुधार देखने को मिलेगा। साझेदारी से जुड़े कामों में भी सफलता मिलने की संभावना है।

Load More विज्ञापन अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Astrology News in Hindi related to daily horoscope, tarot readings, birth chart report in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking reports from Astro and more news in Hindi.

विज्ञापन विज्ञापन

View Original Source