नयनतारा ने इस दिग्गज एक्ट्रेस के साथ दुबई में यॉट पर लिया सनसेट का आनंद, दोनों के बीच अनबन की उठी थीं खबरें - Nayanthara Enjoys Sunset On Dubai Vacation With Trisha Krishnan Shares Candid Yacht Photos

नयनतारा ने इस दिग्गज एक्ट्रेस के साथ दुबई में यॉट पर लिया सनसेट का आनंद, दोनों के बीच अनबन की उठी थीं खबरें - Nayanthara Enjoys Sunset On Dubai Vacation With Trisha Krishnan Shares Candid Yacht Photos

विस्तार Follow Us

साउथ की महिला सुपरस्टार कही जाने वाली अभिनेत्री नयनतारा इन दिनों अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में हैं। अब नयनतारा ने अभिनेत्री तृषा कृष्णन के साथ अपनी तस्वीरें साझा की हैं। ये तस्वीरें नयनतारा और तृषा की छुट्टियों के दौरान की हैं। अब ये तस्वीरें चर्चा में बनी हुई हैं।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

नयनतारा ने साझा की तस्वीरें
नयनतारा ने अपने इंस्टाग्राम पर तृषा कृष्णन के साथ कई तस्वीरें साझा की हैं। तस्वीरें दुबई की हैं, जहां इन तस्वीरों में नयनतारा और तृषा एक यॉट पर नजर आ रही हैं। यॉट के किनारे पर बैठी दोनों एक्ट्रेस सनसेट का आनंद ले रही हैं। इस दौरान दोनों ने कई अलग-अलग पोज कैमरे पर दिए। इन तस्वीरों में नयनतारा और तृषा कृष्णन ब्लैक आउटफिट में नजर आ रहे हैं। कुछ तस्वीरों में दोनों एक्ट्रेस सनग्लासेज भी लगाए हुए हैं। तस्वीरों में दोनों काफी खुश नजर आ रही हैं। तस्वीरों को साझा करते हुए नयनतारा ने कैप्शन में सिर्फ रेड हार्ट बनाए हैं।

विज्ञापन विज्ञापन
 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by N A Y A N T H A R A (@nayanthara)


 

कुछ वक्त पहले दोनों के अबनबन की आई थीं खबरें
ये तस्वीरें इसलिए भी खास मानी जा रही हैं, क्योंकि दोनों एक समय एक-दूसरे की काफी करीबी थीं। लेकिन एक दशक पहले उनके बीच अनबन की अटकलें लगाई जाने लगी थीं। बाद में दोनों अभिनेत्रियों ने स्पष्ट किया कि मतभेद काफी हद तक बढ़ा-चढ़ाकर बताए गए थे और प्रोफेशनल तौर पर ऐसा कुछ नहीं था। ऐसे में अब दोनों की साथ में तस्वीरें सामने आने के बाद और साथ में छुट्टियां बिताने के बाद दोनों के फैंस काफी खुश हैं। अब ये कंफर्म है कि दोनों के बीच ऐसा कोई मनमुटाव नहीं है।

यह खबर भी पढ़ेंः विवाद के बीच एआर रहमान की बेटियों ने किया पिता का समर्थन, अपमान और आलोचना को लेकर कही ये बात

‘टॉक्सिक’ में नजर आएंगी नयनतारा
वर्कफ्रंट की बात करें तो नयनतारा हाल ही में अनिल रविपुडी द्वारा निर्देशित और चिरंजीवी स्टारर फिल्म 'माना शंकरा वर प्रसाद गारू' में नजर आईं। वहीं उनकी आगामी फिल्म में यश स्टारर 'टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स' शामिल है। बीते दिनों फिल्म से उनका फर्स्ट लुक भी सामने आया था। उनके लुक को काफी पसंद किया गया था।

View Original Source