Neemuch News: Constable Returning From Bhadwamata Killed After Speeding Container Hits Car; Driver Arrested - Madhya Pradesh News
विस्तार Follow Us
रविवार रात को हुए एक दर्दनाक हादसे में नीमच पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक की दर्दनाक मौत हो गई। आरक्षक उज्जैन का रहने वाला था और रविवार रात भादवामाता दर्शन कर लौट रहा था, तभी रेवली देवली के पास एक कंटेनर ने उनकी कार को टक्कर मार दी। हादसे में पुलिसकर्मी की मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे से नीमच पुलिस विभाग में गहरा शोक है। पुलिस घटनास्थल की जांच में जुट गई है। देर रात को जिला अस्पताल में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसौदिया सहित कई अधिकारी पहुंचे। सोमवार को पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
जानकारी के अनुसार हादसा नीमच-मनासा मार्ग पर स्थित रेवली देवली मार्ग पर रविवार रात करीब 10 बजे हुआ, जब तेज रफ्तार में सामने से आ रहे कंटेनर ने आरक्षक की कार को चपेट में ले लिया। सिर पर गंभीर चोट आने के कारण आरक्षक निखिलेश राजपूत (46) पिता नारायण सिंह राजपूत की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उनकी स्विफ्ट कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे की सूचना पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और पुलिसकर्मी को जिला चिकित्सालय में लेकर गई जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Shivpuri News: टॉयलेट से निकलते ही गिरा 21 वर्षीय अनमोल, कार्डियक अरेस्ट से मौत; बढ़ती घटनाओं ने बढ़ाई चिंता
घटना की जानकारी मिलने पर एडिशनल एसपी नवल सिंह सिसौदिया, सीएसपी किरण चौहान, डीएसपी निकिता सिंह और केंट थाना प्रभारी निलेश अवस्थी सहित कई पुलिस अधिकारी जिला चिकित्सालय पहुंचे। निखिलेश वर्तमान में पुलिस लाइन में पदस्थ थे और इससे पहले जावद एसडीओपी के वाहन चालक के रूप में भी सेवाएं दे चुके थे।
नीमच सिटी थाना प्रभारी पुष्पा चौहान ने बताया कि मृतक आरक्षक पुलिस लाइन में पदस्थ था, उसकी इन दिनों सर्जन कार्यक्रम में ड्यूटी थी, वह हर रविवार को भादवामाता दर्शन करने जाता था, रविवार को माताजी के दर्शन कर लौट रहा था, तभी बीच में हादसा हो गया। पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर आरोपी शंभूलाल गुर्जर को हिरासत में ले लिया है।