'पता नहीं लौटूंगी या नहीं', Neha Kakkar ने अचानक काम और रिश्तों से बनाई दूरी, पोस्ट देख फैंस परेशान - neha kakkar announces break from work and relationships in insta story
'इंडियन आइडल' की जज और सिंगर नेहा कक्कड़ ने अचानक फैंस को चौंका दिया है। अपने गाने 'कैंडी शॉप' को लेकर कुछ ही हफ्तों तक जमकर ट्रोलिंग और आलोचना झेलने के बाद नेहा कक्कड़ ने घोषणा की है कि वह कुछ समय के लिए लाइमलाइट से दूर रहेंगी। सिंगर ने बताया कि वह अपनी निजी और प्रोफेशनल लाइफ, यहां तक कि 'रिश्तों' से भी ब्रेक ले रही हैं, और उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें पक्का नहीं पता कि वह वापसी करेंगी या नहीं।
सोमवार को नेहा कक्कड़ ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर घोषणा की कि वह 'जिम्मेदारियों, रिश्तों और काम' से ब्रेक ले रही हैं। उन्होंने इंस्टा स्टोरी में लिखा, 'अब जिम्मेदारियों, रिश्तों, काम और उन सभी चीजों से कुछ समय के लिए ब्रेक लेने का समय है जिनके बारे में मैं अभी सोच सकती हूं। पता नहीं मैं वापस आऊंगी या नहीं। धन्यवाद।'
नेहा कक्कड़ ने लिया ब्रेक
नेहा कक्कड़ ने काम और रिश्तों से लिया ब्रेक
उन्होंने एक बार फिर पोस्ट करके पपाराजी से अनुरोध किया कि वे उनकी वीडियो न बनाएं। उन्होंने लिखा, 'मैं पपाराजी और फैंस से अनुरोध करती हूं कि वे मेरी वीडियो न बनाएं। मुझे उम्मीद है कि आप मेरी निजता का सम्मान करेंगे और मुझे इस दुनिया में स्वतंत्र तरीके से जीने देंगे। कृपया कैमरे न लगाएं। मेरा आपसे अनुरोध है। मेरी शांति के लिए आप सब इतना तो कर ही सकते हैं।'
नेहा और टोनी कक्कड़ के गाने पर हुई थी आलोचना
बता दें कि ये अनाउंसमेंट तब आई है, जब कुछ दिनों पहले ही नेहा और उनके भाई टोनी कक्कड़ के गाने 'कैंडी शॉप' को लेकर तीखी आलोचना हुई थी। सोशल मीडिया यूजर्स ने गाने की जमकर आलोचना की और इसके डांस स्टेप्स को 'घटिया' और 'अश्लील' बताते हुए दोनों पर के-पॉप स्टार्स की नकल करने का आरोप लगाया है।
चार साल की उम्र से गा रहीं गाने
चार साल की उम्र में, नेहा ने अपने परिवार की मदद करने के लिए धार्मिक सभाओं में भजन गाना शुरू किया। उन्होंने इंडियन आइडल के दूसरे सीजन में हिस्सा लिया और दसवें स्थान पर रहीं। नेहा ने पिछले कुछ सालों में कई हिट हिंदी गाने गाए हैं, जिनमें 'आंख मारे', 'दिलबर', 'हौली हौली', 'मोरनी बनके' और शामिल हैं। आजकल वह संगीत रियलिटी शो में जज के रूप में भी नजर आती हैं।