जन्मदिन पर नील नितिन मुकेश ने फैंस को चौंकाया, मलयालम सिनेमा में रखेंगे कदम; जानिए किस फिल्म से होगा डेब्यू? - Neil Nitin Mukesh Debut In Malayalam Film Industry With Khalifa Movie First Look Reveal
विस्तार Follow Us
आज बाॅलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश का जन्मदिन है। एक्टर ने अपने बर्थ डे के मौके पर एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि वह मलयालम सिनेमा में डेब्यू कर रहे हैं। इस फिल्म में वह एक अहम किरदार में नजर आएंगे। फिल्म में साउथ के चर्चित एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन भी नजर आएंगे। उन्होंने भी नील नितिन मुकेश के मलयालम सिनेमा में डेब्यू वाली पोस्ट को शेयर किया है। जानिए, किस फिल्म का हिस्सा बनेंगे नील नितिन मुकेश?
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
नील ने पोस्ट के जरिए दी जानकारी
गुरुवार को नील नितिन मुकेश ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयक की, जिसमें मलयालम फिल्म ‘खलीफा’ का पोस्टर शेयर किया। साथ ही कैप्शन में लिखा, ‘मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहली फिल्म की घोषणा करते हुए मुझे गर्व महसूस हो रहा है।’ वहीं साउथ एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन ने ‘खलीफा’ फिल्म से जुड़ी पोस्ट साझा की। जिसके कैप्शन में लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे नील नितिन मुकेश! मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में आपका स्वागत है।’
विज्ञापन
विज्ञापन
View this post on Instagram