News Old Animosity Turns Violent Accused Attacks With Meat Cleaver Two Youths Injured In Betul - Betul News
विस्तार Follow Us
बैतूल: जिले में आपसी विवाद रविवार रात हिंसक झड़प में तब्दील हो गया। कोतवाली थाना क्षेत्र के सदर शराब दुकान के पास स्थित मटन मार्केट में रात करीब 8 बजे चाकूबाजी की घटना हुई। हमले में दो युवक घायल हुए हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
कहासुनी के बाद आरोपी ने किया हमला
जानकारी के अनुसार, मटन दुकान संचालक और जयप्रकाश वार्ड निवासी 26 वर्षीय शाहरुख खान के बीच पहले से चल रहे विवाद को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर हाथापाई शुरू हो गई और इसी दौरान मटन दुकान संचालक ने शाहरुख पर चाकू से हमला कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बीच बचाव करने आया युवक भी हुआ घायल
घटना के समय बीच-बचाव करने आए 28 वर्षीय मनोज वाडीवा भी हमले की चपेट में आ गए और घायल हो गए। वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को तुरंत जिला चिकित्सालय बैतूल पहुंचाया गया।
शाहरुख के पेट में लगी गंभीर चोट
चिकित्सकों के अनुसार, शाहरुख खान के पेट में दो गंभीर चाकू घाव हैं, साथ ही चेहरे पर भी चोटें आई हैं। उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। वहीं, मनोज वाडीवा को हाथ की उंगली में चोट आई है और उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें: ट्रेन में महिला यात्री से की थी बदसलूकी, सुप्रीम कोर्ट ने अधिकारी को फटकारा, हाईकोर्ट के आदेश पर लगाई रोक
पुलिस ने शुरू की जांच
सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस अस्पताल पहुंची और घायलों के बयान दर्ज किए। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में यह मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है।