हिमाचल:अनिरुद्ध पर बरसे विक्रमादित्य सिंह, बोले- मैं वैसा सम्मान नहीं कर सकता जैसे Nhai अधिकारियों का किया - Vikramaditya Singh Vs Anirudh Singh They Are At Loggerheads Over The Controversial Statement

हिमाचल:अनिरुद्ध पर बरसे विक्रमादित्य सिंह, बोले- मैं वैसा सम्मान नहीं कर सकता जैसे Nhai अधिकारियों का किया - Vikramaditya Singh Vs Anirudh Singh They Are At Loggerheads Over The Controversial Statement

विस्तार Follow Us

लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि वे अनुभव में भी बड़े हैं। उनका सम्मान करता हूंं। साथ ही अधिकारियों का भी मान-सम्मान करता हूं। पर मैं वैसा मान-सम्मान नहीं कर सकता, जैसा घायल एनएचएआई के अधिकारियों का हुआ था। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मंत्री जगत सिंह नेगी और अनिरुद्ध सिंह तजुर्बे, रुतबे और उम्र में मेरे से बड़े हैं। वे अनुभव में भी बड़े हैं। उनका सम्मान करता हूंं। साथ ही अधिकारियों का भी मान-सम्मान करता हूं। पर मैं वैसा मान-सम्मान नहीं कर सकता, जैसा घायल एनएचएआई के अधिकारियों का हुआ था। मैं जाे कहता हूं, वह साफ शब्दों में कहता हूं। हिमाचल प्रदेश के लिए अगर मुझे किसी के सामने बुरा भी बनना पड़े तो मैं बनने को तैयार हूं। उप मुख्यमंत्री ने जो बात कही, उन्होंने तो उसे सेकंड किया है।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने क्या कहा?
विक्रमादित्य सिंह के बयान पर पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। अनिरुद्ध ने कहा कि इससे अधिकारियों का मनोबल टूटता है। हिमाचल में ज्यादातर अधिकारी बाहर से हैं। उन्होंने कहा कि मंत्रियों को अधिकारियों से काम करवाने आने चाहिए। विक्रमादित्य सिंह ने यूपी और बिहार के आईएएस अधिकारियों पर विवादित टिप्पणी की थी कि वे हिमाचलियत की धज्जियां उड़ा रहे हैं। उन्हें हिमाचल से कोई ज्यादा सरोकार नहीं है। समय रहते हुए उनसे निपटने की आवश्यकता है, नहीं तो हिमाचल के हित निपट जाएंगे। उन्होंने हिमाचल के अफसरों से सीख लेने की भी सलाह दी थी। विज्ञापन विज्ञापन

अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि अधिकारी सरकार के स्तंभ के तौर पर काम करते हैं। वे किस राज्य से संबंध रखते हैं, यह कोई मायने नहीं रखता। अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि साल 2016 के बाद तो प्रदेश में कोई नए आईएएस अधिकारी भी नहीं आए हैं। यूपीएससी की कठिन परीक्षा पास करने के बाद आईएएस और आईपीएस अधिकारी बनते हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश से संबंध रखने वाले अधिकारी भी बाहरी राज्यों में काम कर रहे हैं। अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि प्रदेश खराब वित्तीय हालात से गुजर रहा है। मुख्यमंत्री किस तरह वित्तीय प्रबंधन कर रहे हैं, यह सभी जानते हैं। अधिकारियों के खिलाफ इस तरह का बयान देना सही नहीं है। मंत्रियों को अधिकारियों से काम करवाना आना चाहिए।

राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी भी विक्रमादित्य के बयान को बताया गलत

राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी के बाद अब पंचायतीराज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने भी पोस्ट को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। इससे पहले उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री भी लोक निर्माण मंत्री के बयान से पल्ला झाड़ चुके हैं। मंत्री जगत सिंह ने भी विक्रमादित्य के बयान को गलत बता चुके हैं। अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि अधिकारी सरकार के स्तंभ के तौर पर काम करते हैं। वे किस राज्य से संबंध रखते हैं, यह कोई मायने नहीं रखता। अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि साल 2016 के बाद तो प्रदेश में नए आईएएस अधिकारी भी नहीं आए हैं। यूपीएससी की कठिन परीक्षा पास करने के बाद आईएएस और आईपीएस अधिकारी बनते हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश से संबंध रखने वाले अधिकारी भी बाहरी राज्यों में काम कर रहे हैं। अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि प्रदेश खराब
 

View Original Source