Night Driving:रात में ड्राइविंग क्यों ज्यादा खतरनाक मानी जाती है? जानें रात की ड्राइव को सुरक्षित कैसे बनाएं - Night Driving Tips What You Need To Know What Should You Do When Driving At Night

Night Driving:रात में ड्राइविंग क्यों ज्यादा खतरनाक मानी जाती है? जानें रात की ड्राइव को सुरक्षित कैसे बनाएं - Night Driving Tips What You Need To Know What Should You Do When Driving At Night

{"_id":"69664d12f226e860800cc975","slug":"night-driving-tips-what-you-need-to-know-what-should-you-do-when-driving-at-night-2026-01-13","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Night Driving: रात में ड्राइविंग क्यों ज्यादा खतरनाक मानी जाती है? जानें रात की ड्राइव को सुरक्षित कैसे बनाएं","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}} Night Driving: रात में ड्राइविंग क्यों ज्यादा खतरनाक मानी जाती है? जानें रात की ड्राइव को सुरक्षित कैसे बनाएं ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Tue, 13 Jan 2026 07:18 PM IST सार

यहां हम आपको कुछ असरदार टिप्स बता रहे हैं। जिनकी मदद से आप भारतीय सड़कों पर रात में गाड़ी चलाते समय दुर्घटना का खतरा काफी कम कर सकते हैं।

विज्ञापन night driving tips what you need to know what should you do when driving at night 1 of 6 Night Driving - फोटो : Adobe Stock Reactions

Link Copied

अंधेरा होते ही भारत की हाईवे और सड़कों पर जोखिम कई गुना बढ़ जाता है। कम रोशनी, थके हुए ड्राइवर, गलत तरीके से इस्तेमाल होती हेडलाइट्स और अचानक सड़क पर आ जाने वाले जानवर हर साल हजारों हादसों की वजह बनते हैं। ऐसे में सिर्फ रफ्तार कम करना ही नहीं, बल्कि ड्राइविंग की अच्छी आदतें अपनाना जिंदगी बचाने में अहम भूमिका निभा सकता है। loader

चाहे कोहरा हो, बारिश हो या अंधेरा, सड़क सुरक्षा के जानकार खतरों को जल्दी पहचानने, तुरंत हरकत करने और सुरक्षित घर पहुंचने के लिए पांच बेहद असरदार टिप्स बताते हैं।

यह भी पढ़ें - Royal Enfield Goan Classic 350: नई रॉयल एनफील्ड गोअन क्लासिक 350 लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं night driving tips what you need to know what should you do when driving at night 2 of 6 Night Driving - फोटो : Adobe Stock 1. हेडलाइट और विंडस्क्रीन साफ रखना क्यों जरूरी है? गंदी हेडलाइट्स रोशनी की ताकत को आधा कर देती हैं और साफ दिख रही सड़क भी अचानक अंधेरे में बदल जाती है। ड्राइव से पहले हेडलाइट लेंस अच्छी तरह साफ करें धुंधले या पुराने बल्ब बदलें विंडस्क्रीन को अंदर और बाहर दोनों तरफ से पोंछें ये छोटी आदतें गड्ढों, टूटे डिवाइडर या सड़क पर खड़े जानवरों को समय रहते देखने में मदद करती है।

यह भी पढ़ें - Electric Scooters: ज्यादा रेंज देने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर खोज रहे हैं? जानें टॉप-5 विकल्प, कीमत और फीचर्स विज्ञापन विज्ञापन night driving tips what you need to know what should you do when driving at night 3 of 6 Night Driving - फोटो : Adobe Stock 2. हाई बीम और लो बीम का सही इस्तेमाल कैसे करें? हाई बीम खाली सड़क पर करीब 200 मीटर तक रोशनी देती है। लेकिन इनका गलत इस्तेमाल जानलेवा साबित हो सकता है। सामने से वाहन आते ही तुरंत लो बीम पर स्विच करें सामने की हेडलाइट्स दिखें तो अपनी नजर सड़क के किनारे रखें शहरों में हमेशा लो बीम का ही इस्तेमाल करें इससे सामने वाले ड्राइवर को चकाचौंध नहीं होगी और आमने-सामने की टक्कर का खतरा कम होगा।

यह भी पढ़ें - Fuel Indicator: फ्यूल गेज का छोटा सा तीर कैसे बना ड्राइवरों का सबसे बड़ा सहारा? बड़ा दिलचस्प है किस्सा night driving tips what you need to know what should you do when driving at night 4 of 6 Night Driving - फोटो : Adobe Stock 3. रात में स्पीड कम और दूरी ज्यादा क्यों रखें? रात में रिएक्शन टाइम कम हो जाता है। 80 किमी प्रति घंटा की स्पीड पर ब्रेक लगाने में करीब 100 मीटर लग सकते हैं। बिना स्ट्रीटलाइट वाली सड़कों पर 10-20 किमी प्रति घंटा की धीमी रफ्तार से चलें आगे चल रहे वाहन से कम से कम 4 सेकंड की दूरी बनाए रखें इससे अचानक ब्रेक लगने या रुकावट के लिए जगह मिलती है।

यह भी पढ़ें - Delhi BS3 Cars: दिल्ली में 15 साल पुरानी बीएस-3 पेट्रोल कार, स्क्रैप कराएं या ईवी में बदलें? जानें सही विकल्प विज्ञापन night driving tips what you need to know what should you do when driving at night 5 of 6 Night Driving - फोटो : Adobe Stock 4. तेज रोशनी और नींद से कैसे बचें? तेज LED हेडलाइट्स आंखों को कुछ पल के लिए अंधा कर सकती हैं। सामने की लाइट से बचने के लिए सीधा देखने के बजाय बाईं ओर देखें नींद आ रही हो तो जबरदस्ती ड्राइव न करें हर 2 घंटे में 5 मिनट का ब्रेक लें पानी पिएं, थोड़ी स्ट्रेचिंग करें थकी हुई आंखें सड़क पर मोड़, ब्रेक और साइन बोर्ड को अनदेखा कर देती हैं।

यह भी पढ़ें - EV Charging Tips: इलेक्ट्रिक वाहन चार्ज करते समय किन बातों का ख्याल रखना है जरूरी? जानें पांच जरूरी सावधानियां Load More विज्ञापन अगली फोटो गैलरी देखें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।   रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP विज्ञापन विज्ञापन

View Original Source