नितिन नबीन ने किया बीजेपी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन, अमित शाह-राजनाथ समेत ये दिग्गज बने प्रस्तावक - nitin nabin files nomination for bjp president post amit shah rajnath singh become proposers

नितिन नबीन ने किया बीजेपी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन, अमित शाह-राजनाथ समेत ये दिग्गज बने प्रस्तावक - nitin nabin files nomination for bjp president post amit shah rajnath singh become proposers
नई दिल्ली:

बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन ने सोमवार को नई दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन प्रक्रिया के दौरान गृहमंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह और हरदीप पुरी समेत कई बीजेपी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहें।

नितिन नबीन के नामांकन के दौरान कई योगी आदित्यनाथ समेत कई बीजेपी राज्यों के मुख्यमंत्री, राज्य यूनिट के अध्यक्ष, सांसद और दूसरे वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहें, जो इस मौके की अहमियत को दिखाता है। इस सभा को नेतृत्व परिवर्तन से पहले संगठनात्मक एकता और ताकत के प्रदर्शन के तौर पर भी देखा जा रहा है।बीजेपी के नेशनल रिटर्निंग ऑफिसर और राज्यसभा सांसद के. लक्ष्मण द्वारा जारी चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद के लिए नामांकन दोपहर 2 किया गया। पूरी चुनाव प्रक्रिया देश की राजधानी में पार्टी हेडक्वार्टर में हुई।

4 से 5 के बीच होगी नामांकन पेपर की जांच

शेड्यूल के अनुसार, नामांकन पेपर की जांच नामांकन फाइल करने की विंडो बंद होने के तुरंत बाद, शाम 4 बजे से 5 बजे के बीच होगी। उम्मीदवारों को शाम 5 बजे से 6 बजे के बीच अपना नामांकन वापस लेने की इजाजत होगी। अगर नामांकन वापस लेने की अवधि के बाद एक से ज्यादा वैध नामांकन बचते हैं, तो 20 जनवरी को वोटिंग होगी।

कैसे होता है राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव एक इलेक्टोरल कॉलेज के जरिए होता है, जिसमें पार्टी की राष्ट्रीय परिषद के साथ-साथ राज्य परिषदों के प्रतिनिधि भी शामिल होते हैं। पार्टी के संविधान में संगठन के सबसे बड़े पद के लिए उम्मीदवारों के लिए साफ योग्यता के नियम बताए गए हैं। एक उम्मीदवार को किसी राज्य के इलेक्टोरल कॉलेज के कम से कम 20 सदस्यों द्वारा प्रस्तावित किया जाना चाहिए। इसके अलावा, उम्मीदवार ने एक सक्रिय पार्टी सदस्य के तौर पर कम से कम चार कार्यकाल पूरे किए हों और भाजपा में कम से कम 15 साल की लगातार सदस्यता हो।

फिलहाल, यह पद केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा के पास है। उन्होंने जून 2019 में भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष का पद संभाला था और बाद में जनवरी 2020 में अमित शाह की जगह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर निर्विरोध चुने गए थे।

View Original Source